भारत का उभरता सीतारा हरियाणा की बेटी गौरी राय।
गौरी राय , भारतीय आइस स्केटर का पहला अंतर्राष्ट्रीय मेडल, दुबई, यू॰ए॰ई॰।
गुरुग्राम
19-05-2022
गौरी राय , भारतीय आइस स्केटर का पहला अंतर्राष्ट्रीय मेडल, दुबई, यू॰ए॰ई॰ को माननीय संधू बाला मैडम खेल अधिकारी -गुरुग्राम (DSO- district sports officer) ने हरियाणा की बेटी गौरी राय को विदेशी धरती पर भारत व हरियाणा का नाम रोशन करने पर सम्मानित किया। साथ ही हरियाणा में जून में होने वाले “खेलो इंडिया- यूथ गेम्ज़” पंचकुला के बारे में जानकारी साझा की।
आपने खेलो इंडिया के प्रमोशनल प्रक्रिया में “Khelo India Youth Games logo” के साथ मेडल विजेता खिलाड़ियों के साथ फ़ोटो भी खिचवाई।
आप सब को ज्ञात होगा कि हाल में ही गौरी राय ने
दुबई अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगता- आइस स्केटिंग, विंटर अलिम्पिक गेम्ज़ में पहला सिल्वर मेडल बनाया है।
श्रीमति रश्मि राय, उपाध्यक्ष, हरियाणा आइस स्केटिंग ने बताया कि भारतीय टीम ने श्री आर॰के॰ गुप्ता प्रधान, आइस स्केटिंग इंडिया व श्री जे एस सहानी -महासचिव के मार्गदर्शन में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता, दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में गौरी राय ने पहला मेडल लिया।
श्री आर॰के॰ गुप्ता, श्री जे॰एस॰साहनी ने गौरी राय के मेडल पर माता- पिता श्रीमति रश्मि राय – प्रबोध कुमार राय को बिटिया के प्रथम मेडल की शुभकामनाए दी।
सभी खिलाड़ियों की उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ लेखक की कलम से।