पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन की नगर परिषद कालका चुनावों को लेकर हुई चर्चा
— सभी 31 वार्डो से संभावित जिताऊ उम्मीदवारों के नामों पर किया मंथन,आगामी चुनावी रणनीति पर की चर्चा
(पिंजौर न्यूज 2 मार्च 2022)कालका से लगातार चार बार विधायक-हरियाणा के उपमुख्यमंत्री रह चुके श्री चंद्रमोहन व पूर्व चेयरमैन विजय बंसल एडवोकेट ने आगामी नगर परिषद कालका चुनावों में सभी 31 वार्डो से संभावित पार्षदों के नामों पर मंथन किया।इस दौरान प्रमुख रूप से चंद्रमोहन ने प्रत्येक वार्ड में आगामी राजनीतिक रणनीति को लेकर गहन मंथन व मंत्रना की।पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कहा कि आगामी नगर परिषद कालका चुनावों में उनके पुराने साथी विजय बंसल की जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी तैयारियां की जा चुकी है।चंद्रमोहन ने विजय बंसल के साथ पिंजौर में बैठक करके विस्तारपूर्वक चर्चा की।
चंद्रमोहन ने विजय बंसल से सभी 31 वार्डो में प्रत्येक वार्ड के अनुसार संभावित जिताऊ उम्मीदवारों के नामों पर मंथन करते हुए चर्चा की।इसके साथ ही चंद्रमोहन ने कहा कि जहां इस चुनाव में सभी मतदाता कालका पिंजौर के बेहतर भविष्य का फैसला करेंगे वही प्रधान/चेयरमैन पद के लिए विजय बंसल को जिताने का काम करेंगे। ऐसे में सभी 31 वार्ड पर सशक्त उम्मीदवारों को चुनाव में समर्थन दिया जाएगा जो अपने वार्ड के लोगो की नि स्वार्थ जनसेवा करने का काम करेंगे।
विजय बंसल ने चंद्रमोहन को बताया कि उन्होंने सभी 31 वार्डो में अपनी चुनावी तैयारियों के बीच लोगो से जनसंपर्क अभियान के तहत 137 बैठके की है।ऐसे में सभी लोगो से विचार विमर्श किया जा रहा है कि प्रत्येक वार्ड से पार्षद के लिए कौन सशक्त उम्मीदवार रहेगा।
चंद्रमोहन का कालका पिंजौर में काफी प्रभाव है,क्योंकि वह लगातार चार बार यहां से विधायक रहे है।इसके साथ ही कभी इस इलाके से चुनाव नही हारे तो वही निरंतर इलाके को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया है। यही कारण है कि आज भी लोग उनके द्वारा करवाए गए विकास कार्यों को याद करते है।
हालांकि,विजय बंसल आगामी नगर परिषद कालका चुनावों को लेकर अपने स्तर पर पूरी तैयारी करते हुए 137 बैठके कर चुके है।निरंतर लोगो के बीच 40 सालो से है और हर जनसमस्या का समाधान करवाने में भी अग्रणी है।