चन्नी द्वारा यूपी-बिहार के लोगों को ‘भइये’ बोलने पर भड़के शशिशंकर तिवारी
पूर्वांचलवासियों से आह्वान किया कि इन चुनावों में कांग्रेस को करारा सबक सिखाया जाये
पूर्वांचलवासियों से आह्वान किया कि इन चुनावों में कांग्रेस को करारा सबक सिखाया जाये
चण्डीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा एक चुनावी सभा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी की मौजूदगी में यूपी-बिहार के लोगों के लिए ‘भइये’ शब्द का इस्तेमाल करते हुए उन्हें पंजाब में घुसने न देने का ऐलान किया है जिस पर पूर्वांचल विकास महासंघ, ट्राईसिटी, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष शशिशंकर तिवारी ने कड़ा ऐतराज जताते हुए माफ़ी न मांगे जाने तक विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। तिवारी ने पंजाब में रह रहे समस्त पूर्वांचलवासियों से आह्वान किया है कि इन चुनावों में कांग्रेस को करारा सबक सिखाया जाये ताकि इन्हें हमारे समाज की ताकत पता चल सके। उन्होंने कहा कि राज्य में 40% आबादी पूर्वांचल समाज की है जिन्होंने पंजाब की तरक्की के लिए कड़ी मेहनत करते हुए अपना खून-पसीना एक किया है। तिवारी के बयान का अरविन्द सिंह, धर्मेंद्र सिंह, डॉ. प्रेम कुमार, अजय पण्डे, जितेंद्र कुमार, शशिकांत भूषण, सतिंदर रॉय, विनय सिंह, राकेश पांडे, नरेश यादव, इंद्र यादव, संतोष तिवारी, नूर मुहम्मद, अरुण कुमार, मंजीत कुमार पिंटू, जितेंद्र यादव, लाल जी यादव आदि ने समर्थन किया है।