हरियाणा बिजली पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की हुई माँसिक मीटिंग – सीनियर पेंशनर्स को किया सम्मानित
गुरुग्राम:– 12-02-2022 आज हरियाणा बिजली पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की माँसिक बैठक का आयोजन श्री मनोहर लाल यादव सेवानिवृत्त सुपरिटेंडेंट की अध्यक्षता में महरौली रोड पाँवर हाउस स्थित बिजली निगम के विश्राम गृह (रेस्ट हाउस) में किया गया ।
गुरुग्राम यूनिट की नवगठित कार्यकारिणी की तरफ से आज जिला गुरुग्राम इकाई की यह प्रथम माँसिक बैठक हुई ।आज की बैठक का मंच संचालन एसोसिएशन के मुख्य संगठन कर्ता बनवारी लाल शर्मा के द्वारा किया गया ।
आज की बैठक में सर्वप्रथम पिछले माह में दिवंगत एसोसिएशन के चार साथियों एवं स्वर कोकिलाँ भारत रत्न लता मंगेजकर जी को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
एसोसिएशन के जिला प्रधान राजन शर्मा के द्वारा पिछले माह में एसोसिएशन के द्वारा करवाए गए कार्यों का ब्यौरा पेंशनर्स साथियों के सामने रखा तथा एसोसिएशन की तरफ से निगम मैनेजमेंट के द्वारा कैशलेस सुविधा को अभी तक पूर्ण रूप से क्रियान्वित नहीं करना एवं हजारों पेंशनर साथियों की पेंशन रिवाइज के कार्य के धीमी गति से होने पर असंतोष व्यक्त किया गया, काफी पेंशनर साथी तो रिवाइज पेंशन का इंतजार करते-करते स्वर्ग सिधार गये। इसका बिजली पेंशनरों में भारी रोष व्याप्त है।
एसोसिएशन के ऑर्गेनाइजर बनवारी लाल शर्मा ने अपने संबोधन में सरकार एवं निगम मैनेजमेंट से मांग की कि पंजाब पैटर्न पर पेंशन दी जाए, फ्री बिजली यूनिट दि जाएं, कैशलेस चिकित्सा सुविधा को जल्दी से जल्दी क्रियान्वित किया जाये, फैमिली पेंशनर्स को एलटीसी की सुविधा दी जाये आदि अन्य लंबित कार्यों को जल्दी से जल्दी क्रियान्वित किया जाये।
आज की बैठक में एसोसिएशन के 80 वर्ष से अधिक आयु के सीनियर पेंशनर साथियों का मान सम्मान किया गया जिनमें सर्वश्री केडी सेठी, देवाराम, रणजीत सिंह यादव, रतन सिंह, राम प्रकाश, महेंद्र प्रताप तथा रामेश्वर दास आदि को फूलों की माला एवं साल उढा कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
आज की बैठक में सर्व श्री राजेंद्र सैनी, महेंद्र सिंह छिल्लर, राजन शर्मा, , देवराज मेहतानी, रतन लाल गुप्ता, चंद्रपाल शर्मा, रामचंद्र, बनवारी लाल शर्मा, वीरेंद्र कुमार, मुख्तियार सिंह, कृष्ण मोहन, एम एल यादव, बलजीत सिंह, सत्य प्रकाश, महा सिंह, रमेश चंद्र कौशिक, तुलसीदास, सतीश मखना, चरण सिंह, मुख्त्यार सिंह, वेद राम, सुशील गुप्ता, अरविंद कुमार, एसी खनेजा, प्रीत सिंह कटारिया, शिशुपाल सैनी, रामकिशन बाँगिया, धर्मपाल सेरावत, वेद प्रकाश, नंदलाल, अमीर सिंह, पुष्कर राज, हुकम सिंह, विजय कुमार, वीरभान, शिव प्रकाश, अशोक कुमार, मेहर चंद शर्मा, जय हिंद, सुरेंद्र सेठी, गोपी राम, शिव लाल गुप्ता, नंदलाल, सुखबीर सिंह, ओम प्रकाश सैनी, सत्य प्रकाश, किशन लाल, धनीराम, राजवीर, बी आर उप्पल, जागे राम, गोपी राम, सुरजीत सिंह, ओम प्रकाश, हरीश अरोड़ा एवं विजय कुमार आदि काफी बिजली पेंशनर साथियों ने बैठक में भाग लिया ।