मेयर मधु आजाद ने किया सैनी चौपाल के पुर्ननिर्माण कार्य का शिलान्यास
– नगर निगम गुरूग्राम द्वारा 71 लाख रूपए की लागत से किया जाएगा सैनी चौपाल का पुर्ननिर्माण
गुरूग्राम, 10 जनवरी। गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद ने गांव झाड़सा में सैनी चौपाल के पुर्ननिर्माण कार्य का शिलान्यास किया। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा इसके निर्माण पर 71 लाख रूपए खर्च किए जाएंगे।
इस मौके पर मेयर ने कहा कि गांव झाड़सा में सैनी चौपाल के पुर्ननिर्माण होने से यहां के नागरिकों को काफी फायदा होगा। वे अपने पारिवारिक एवं सामुदायिक आयोजन यहां कर सकेंगे। वार्ड-28 के निगम पार्षद हेमन्त कुमार द्वारा पिछले कई दिनों से सैनी चौपाल के पुर्ननिर्माण की मांग की जा रही थी। उन्होंने कहा कि गांव झाड़सा में सैनी चौपाल तथा बहुउद्देशीय हॉल का निर्माण करने की इस मांग को तत्परता से लेते हुए वित्त एवं संविदा कमेटी की बैठक में इसे स्वीकृत किया गया तथा अब इसके निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है।
मेयर ने वार्ड-28 के गणमान्य व्यक्तियों से आह्वान किया कि वे वैश्विक महामारी कोरोना से अपना एवं अपने परिवार का बचाव करें। इसके लिए दो गज की दूरी-मास्क है जरूरी नियम का पालन करें तथा अपने हाथों को सैनीटाईज करते रहें। बिना वजह भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें तथा हमेशा मास्क का इस्तेमाल करें। मेयर ने नागरिकों से स्वच्छ एवं सुंदर गुरूग्राम बनाने में सहयोग का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पॉलीथीन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बन्द करें तथा जूट या कपड़े के थैले के इस्तेमाल को अपनी आदत में शामिल करें।
इस मौके पर भाजपा नेता अनिल यादव, निगम पार्षद हेमंत कुमार, आरडब्ल्यूए प्रधान विजय कुमार, विष्णु भगवान स्वामी जी, सैनी समाज की तरफ से मीरसिंह सैनी, बलवंत सैनी, महेन्द्र सैनी, बाबू सैनी, नरेन्द्र सैनी, संगम सैनी, बलजीत सैनी, गोपाल सैनी, संजू सैनी, भोले सैनी, विजय कुमार जांगड़ा, कंवर कौशिक, भगवान दास सैनी, भोलू, हिम्मत, सीबी पंडित, रामसिंह सैन, बाबूलाल सैनी, हरीसिंग सैनी, रमेश वर्मा, जयनारायण, नरेन्द्र कौशिक, सत्यनारायण अत्री, जगदीश जांगड़ा, डा. भरत, नितिन वर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
0 0 0