पलवल पलवल पुलिस को मिली बड़ी सफलता
उत्तर प्रदेश चुनाव विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस कप्तान द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के तहत, अवैध हथियार धारकों पर कड़ा प्रहार करते हुए सीआईए होडल पुलिस ने अवैध हथियारों का जखीरा सहित दो आरोपियों पर कसा शिकंजा
आरोपियों से आधा दर्जन अवैध हथियार जिनमें तीन पिस्टल 32 बोर 5 मैगजीन,तीन देसी कट्टा व 60 कारतूस 312 बोर एवं 35 कारतूस 315 बोर तथा एक मोटरसाइकिल बरामद
जिला पलवल पुलिस द्वारा 1 जनवरी 2022 से अब तक अवैध हथियार धारकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए 10 मामले दर्ज कर 11 आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ्तार, जिनसे 11 देसी कट्टा, चार देसी पिस्टल एवं 96 कारतूस तथा पांच मैगजीन बरामद
सीआईए होडल प्रभारी निरीक्षक जंगशेर ने प्रेस वार्ता कर मामले का किया खुलासा
होडल। सीआईए प्रभारी निरीक्षक जंगशेर ने प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य के उच्च अधिकारियों के द्वारा आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत कोऑर्डिनेशन मीटिंग आयोजित की गई थी जिसमें विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से अवैध हथियार धारकों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जिला पुलिस कप्तान श्री राजेश दुग्गल आईपीएस द्वारा दिए गए थे जिन की पालना के तहत स्टाफ में तैनात एएसआई राजेश कुमार अपनी टीम के साथ करमन बार्डर होडल के पास मौजुद थे जहां उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि दो आरोपी अवैध हथियारो के खरीदने व बेचने का काम करते है जो आज अपनी मोटर साईकिल न0 UP-85-BR-3894 मार्का HF DELUX पर सवार होकर काफी मात्रा मे अवैध हथियारो सहित बेचने के लिये कोसी की तरफ से होडल होते हुऐ पलवल जायेंगे। सूचना पर पुलिस द्वारा मुस्तैदी से करमन बार्डर होडल पर नाकाबन्दी की गई। जो करीब 20 मिनट के बाद एक मोटर साईकिल UP-85-BR-3894 HF DELUX पर दो नौजवान लडके आते हुऐ दिखाई दिये जिनको पुलिस पार्टी ने रूकने का इशारा किया तो मोटरसाईकिल चालक ने मोटरसाईकिल को भगाने की कोशिश की जिन्हें बड़ी मुश्किल से मोटरसाईकिल सहित काबू किया। आरोपियों की पहचान चालक ईसा पुत्र मुस्सा निवासी जंघावली थाना शेरगढ (यु.पी.) बतलाया व मोटरसाईकिल पर पीछे बैठे आरोपी जलीस पुत्र ईशा निवासी जंघावली थाना शेरगढ (यु.पी.) के रूप में हुई। आरोपी ईशा के कंधो पर लटके हुऐ बैग को चैक किया तो बैग मे 3 देशी पिस्टल मैग्जीन सहित वा 2 मैगजीन वा 3 देशी कट्टा 315 बोर वा एक प्लास्टिक की पन्नी मे 35 जिन्दा कारतुस 315 बोर वा 60 जिन्दा रौन्द 32 बोर मिले। बरामदशुदा हथियारों बारे आरोपी कोई लाइसेन्स व परमिट पेश नहीं कर सके। बरामद हथियार जखीरा को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ थाना होडल में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। बरामद हथियारों का स्त्रोत के पता लगाने के लिए आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।