नगर निगम कार्यालयों में मास्क एवं वैक्सीनेशन प्रमाण-पत्र के बिना नहीं मिलेगा प्रवेश
– निगमायुक्त मुकेश कुमार आहुजा के निर्देश पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड मास्क एवं वैक्सीनेशन प्रमाण-पत्र के साथ ही दे रहे प्रवेश की अनुमति
गुरूग्राम, 6 जनवरी। अगर आप नगर निगम गुरूग्राम के कार्यालय में जा रहे हैं, तो मास्क एवं वैक्सीनेशन प्रमाण-पत्र का ध्यान अवश्य रखें। अगर आप बिना मास्क और वैक्सीनेशन प्रमाण-पत्र के जाएंगे, तो आपको कार्यालयों में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।
नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा द्वारा जारी निर्देशों की पालना में तैनात किए गए सुरक्षा कर्मी कार्यालय में आने वालों के वैक्सीनेशन प्रमाण-पत्र देखने और चेहरे पर मास्क लगा होने के बाद ही प्रवेश की अनुमति दे रहे हैं। केवल आगंतुक ही नहीं, बल्कि नगर निगम में काम करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए भी मास्क तथा वैक्सीनेशन प्रमाण-पत्र जरूरी किया गया है। वीरवार को सुबह सुरक्षा कर्मियों ने कार्यालय में आने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के भी वैक्सीनेशन प्रमाण-पत्र की जांच की तथा अपने चेहरे पर हमेशा मास्क पहनने की अपील की। निगमायुक्त द्वारा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे कार्यालय में हमेशा मास्क पहनें तथा कोविड टीकाकरण की दोनों डोज का प्रमाण-पत्र अपने साथ अवश्य रखें।
0 0 0