Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित अटल नवीनीकरण मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना व अन्य राज्य योजनाओं के तहत शहरी क्षेत्रों में  गरीबों, पिछड़ों, वंचितों व प्रवासी मजदूरों को मकान मुहैया करवाएं।

0
97

चण्डीगढ़ 30 दिसम्बर – हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित अटल नवीनीकरण मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना व अन्य राज्य योजनाओं के तहत शहरी क्षेत्रों में  गरीबों, पिछड़ों, वंचितों व प्रवासी मजदूरों को मकान मुहैया करवाएं। उन्होंने यह बात वीरवार को राजभवन में उनसे मिलने आए हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता से कही। डा. कमल गुप्ता मंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के बाद पहली बार शिष्टाचार मुलाकात करने राजभवन पहुंचे थे।
राज्यपाल श्री दत्तात्रेय ने नवनियुक्त मंत्री को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शहरों में आवास व अन्य ढांचागत सुविधाएं बढ़ाने के लिए केन्द्र और राज्य सरकार की कई योजनाएं क्रियान्वित हैं। स्थानीय निकायों से बेहतर समन्वय स्थापित कर राज्य सरकार इन योजनाओं का लाभ जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि जो प्रवासी मजदूर 10-15 साल से हरियाणा में रह रहे हैं उनके लिए प्राथमिकता के तौर पर मकान उपलब्ध करवाएं, जिससे वे प्रदेश के विकास में और अधिक भागीदारी दे पाएंगे। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि अटल नवीनीकरण की अवधि 2022 तक बढ़ा दी गई है। इस मिशन के तहत शहरों में विकास के लिए 2500 करोड़ रूपये से भी अधिक की राशि खर्च की जा रही है। इसके साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास योजना और राष्ट्रीय परियोजना स्मार्ट-सिटी योजना के तहत भी हजारों करोड़ रूपये की राशि विभिन्न योजना पर खर्च की जा रही है।
श्री दत्तात्रेय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत का सपना है। इस सपने को साकार करने के लिए शहरों में विशेष सफाई कार्यक्रम चलाने पर फोकस किया जाना चाहिए। उन्हें खुशी है कि हरियाणा के कई शहरों को राज्य स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के अनुसार प्रथम स्टार रेंटिग मिली है। उन्होंने आशा जताई है कि प्रदेश के सभी नगर-निगमों, नगरपालिकाओं में स्वच्छता कार्यक्रम प्रभावी ढंग से लागू हों, जिससे हरियाणा की एक आदर्श राज्य के रूप में पहचान बनें और अन्य प्रदेश योजनाओं का अनुसरण करें।
इस शिष्टाचार मुलाकात में नवनियुक्त शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जो योजनाएं चल रही हैं उनको और तीव्रता से आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा के सभी शहरों में विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि वे समय पालना, जिम्मेदारी, ईमानदारी व नियमित्ता के आधार पर विभाग में कार्य करेंगे। इन सभी सिद्धांतों से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। यह भी कहा कि शुक्रवार को वे विभाग के अधिकारियों की बैठक लेंगे और उस बैठक में भी इन सभी चारों सिद्धांतों के बारे में सभी अधिकारियों को अवगत करवाएंगे। विभागीय अधिकारियों से उनकी अपेक्षा रहेगी कि वे इन्हीं सिद्धांतों के आधार पर विकास कार्यों को आगे बढ़ाएंगे।
कैप्शन-1- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय से वीरवार को राजभवन में हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता शिष्टाचार मुलाकात करते हुए।