Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

एन यू जे इंडिया ने मनाया ऊना मे मनाया सर्वण जंयती समारोह प्रेदश वित आयोग के चेयरमैन सतपाल सती ने की समारोह की अध्यक्षता ।।

0
51

एन यू जे इंडिया ने मनाया ऊना मे मनाया सर्वण जंयती समारोह प्रेदश वित आयोग के चेयरमैन सतपाल सती ने की समारोह की अध्यक्षता ।।
ऊना 16 नवंबर
सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि पत्रकार हमेशा सच्चाई की लड़ाई लड़ते है। जिसमें मुश्किलें व चुनौती जरूर आई लेकिन सकारात्मक पक्ष ये है कि अंत मे जीत सच की होती है। जिससे सकून मिलता है। यह बात प्रदेश वित आयोग के चैयरमैन सती पाल सिह सती ने ऊना मे एन यू जे इडिया के सर्वण जंयती समारोह मे प्रदेश भर से आये पत्रकारो को संबोधित करते हुये कही
उन्होंने कहा छोटा जरूर है पर सुंदर है। पहला परम् वीर चक्र हिमाचल के वीर सपूत को मिला। कारगिल में भी पूरा देश एक तरफ ओर हिमाचल एक तरफ। दो परम् वीर चक्र हिमाचल के वीर सपूतों को मिले।
यह एक ऐसा प्रदेश है सरप्लस पावर का उत्पादन कर रहा है।

उन्होंने देश के विभिन्न राज्यों से आये पत्रकारों का स्वागत किया और प्रेस दिवस की बधाई दी और कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के अधिकारों व उनकी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से बात करेंगे। सीएम और संगठन के बीच वार्ता करवाएंगे।
उन्होंने कहा कि ऊना में वह अपने स्तर पर पत्रकारों की सुविधा के लिए मल्टी बहु उदेश्यी काम्प्लेक्स बनाया जा रहा है। जिसमे पत्रकार को दफ्तर उपलब्ध होंगे साथ अग्रणी एनजीओ को कार्यालय दिए जाएंगे।
एक छत के नीचे जहां पत्रकार मिलेंगे वहीं एनजीओ के सहयोगी भी उपलब्ध होंगे जो जनता की आवाज़ उठाएंगे। इसमें पार्किंग का निर्माण भी किया जाएगा।
प्रदेश व अन्य जिलों के पत्रकारों के लिए ऐसी सुविधाएं देने को सीएम से बात करेंगे।
उन्होंने कहा कि मीडिया न होता तो कोविड के दौर में कई जानें चली जाती। इस कठिन दौर में मीडिया की भूमिका अहम रही है।

पत्रकारों का वेतन इतना अधिक नही होता क्योंकि ये नौकरी नहीं एक मिशन है जिससे बड़े बड़े तख्त पलट जाते है। इसलिए लोकतंत्र का मजबूत होना जरूरी है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने प्रेस दिवस के मौके पर अपने अनुभवों को साझा किया और अपने पत्रकारिता के सफर के बारे में भी जानकारी दी।
2010 में एनयूजे इंडिया के महामंत्री बने थे तो सुना था कि हिमाचल में कुछ इकाइयां है। वर्तमान में रणेश राणा के नेतृत्व में इकाईयां बनी। पूरे देश में हिमाचल इकाई सबसे सक्रिय है। जिस तरह से आज का भी कार्यक्रम हुआ है आने वाले समय के लिए हिमाचल के लिए शुबज संकेत है।

1966 से अब तक प्रेस का पुरा परिदृश्य बदल गया पहले प्रेस थी अब मीडिया है। पिछले कई सालों से मांग की जा रही है कि मीडिया कॉउंसिल बने। जिसके लिए कई बार ज्ञापन सौंपने के साथ ही प्रदर्शन भी किये।
वर्तमान में सोशल मीडिया भी पत्रकारिता पर हावी हो गया है।

राज्यों में मान्यता देने वाली सख्तियों को खत्म कर दिया है। हर क्षेत्र में गिरावट आई है लेकिन मीडिया में जो गिरावट आई है उसका पूरे समाज पर असर पड़ रहा है।
ऐसे में एनयूजे ने मांग की थी कि एक पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाए। पत्रकार सुरक्षा कानून बनेगा तो इसमें सरकार व संसद तय करेगा कि पत्रकार कौन होगा।

मगर सरकार ने इस ओर कोई फाह्यान नहीं दिया विपरीत मीडिया से जुड़ी समितियों की सुनवाई नहीं है। सभी सरकारें चाहती है कि पत्रकार उनके हिसाब से चले।
सरकार मीडिया पर अंकुश लगा रही है।

मीडिया, कॉउंसिल, पत्रकार सुरक्षा कानून और मीडिया कमीशन बनाने की संगठन लगातार मांग कर रहा है।

ताकि मीडिया में आ रही गिरावट पर अंकुश लगाया जा सकें। दिल्ली में आयोजित होने वाले स्वर्णिम जयंती कार्यक्रम में इस मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मीडिया का भविष्य अंधकार में लग रहा है। बड़े से बड़े दिग्गज रहे पत्रकारों को उन्होंने जिंदगी के आखिरी पड़ाव में दवाई क्या खाने के लाले पड़ते भी देखा है।
पत्रकार अगर यूनिटी में नहीं रहे तो बड़े से बड़े संस्थान में काम करने वाले व लाखों के पैकेज लेने वाले पत्रकार की नौकरी भी सुरक्षित नहीं है। इस मौका पर युगमार्ग के संपादक शशिपाल जैन ने भी प्रदेश भर से आये पत्रकारो को संबोधित किया इस मौका पर बोलते हुये प्रदेश अध्यक्ष रणैश राणा ने प्रदेश सरकार से मांग की कि प्रदेश सरकार को पत्रकार कल्याण बोड का गठन करना चाहिये और प्रदेश के पत्रकारो के लिए पडौसी राज्य की तर्ज पर पैशन योजना लागू करनी चाहिये इसके साथ साथ प्रदेश मे तहसील स्तर पर पत्रकारो को मान्यता देनी चाहिये इसके साथ साथ प्रदेश के पत्रकारो की एक दर्जन मांगो का एक ज्ञापन सतपाल सती के माध्यम से प्रदेश सरकार को सौपा सतपाल सती ने कहा कि प्रदेश सरकार पत्रकारो की मांगो पर सहानुभूति पूर्वक विचार करेगी ।।
प्रदेश महामंत्री किशौर ठाकुर ने एन यू जे इडिया की हिमाचल ईकाई की वार्षिक रिर्पोट पढी इस मौका पर एन यू जे इंडिया की राष्ट्रीय सचिव सीमा मोहन प्रदेश महिला विग के अध्यक्ष प्रति मुकुल राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हरदेव भारद्वाज ,सुमित शर्मा ,हरदेव भारद्वाज ,विशाल आंनद ,प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल दत शर्मा ,दिनेश कंवर ,पंकज कतना उना ,रविद्र चंदेल हमीरपूर सहित प्रदेश भर से आये 250 से अधिक पत्रकारो ने भाग लिया इस मौका पर प्रदेश भर के लगभग तीन दर्जन से अधिक पत्रकारो को हिमाचल गौरव अवार्ड देकर सम्मानित किया गया ।।