कौंसलर बुटेरला द्वारा सेक्टर 41ए में नई पी.सी.सी. टाईलें लगाने के काम की शुरूआत
– दुर्गा मंदिर पार्क में जल्द लगाया जायेगा ओपन एयर जिंम : हरदीप बुटेरला
चंडीगढ़, 22 अगस्त ( ):
नगर निगम चंडीगढ़ के वार्ड नंबर 10 से बतौर कौंसलर सेवा निभा रहे हरदीप सिंह बुटेरला द्वारा अपने वार्ड में करवाये जा रहे विकास कार्यों के तहत सेक्टर 41ए के मकान नंबर 161 से लेकर 553 तक काफी पुरानी एवं खसता हालत हो चुकी टाईलों की जगह नई पी.सी.सी. टाईलें लगवाने का काम शुरू करवाया गया।
इस मौके बातचीत करते हुए हरदीप सिंह बुटेरला ने बताया कि इस क्षेत्र में ये मकान बनने के समय से ही टाईलें लगी हुई थीं तथा अब इन की हालत काफी खराब हो चुकी थी तथा इस रास्ते से गुजरने वाले लोग खस्ता हाल्त टाईलों की वजह से काफी परेशान थे। नई टाईलें लगने से इस क्षेत्र के लोगों की समस्या भी खत्म होगी तथा क्षेत्र की सुंदरता एवं साफ सफाई भी बढ़ेगी।
उन्होंने बताया कि अभी कुछ समय पहले ही इसी क्षेत्र में स्ट्रीट लाईटें भी लगाई जा चुकी हैं जिन से लोगों को चोरी की घटनाओं से राहत मिली।
कौंसलर बुटेरला ने बताया कि आने वाले कुछ ही दिनों में नजदीकी दुर्गा मंदिर पार्क में ओपन एयर जिंम भी स्थापित किया जा रहा है जिस के साथ लोग खुले आस्मान के नीचे सैर करने के साथ-साथ अपने शरीर को फिट्ट रखने के लिए कसरत भी कर सकेंगे।
इस मौके विजय कुमार, गुरबख्श सिंह बावा, मित्तल, राकेश बाली, गुरचरन सिंह, हरप्रीत सिंह, विक्की, चरनजीत सिंह तथा अवतार सिंह आदि भी हाजिर थे।
Home
Citizen Awareness Group कौंसलर बुटेरला द्वारा सेक्टर 41ए में नई पी.सी.सी. टाईलें लगाने के काम...
Chandigarh TodayDear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org
Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020