अनोखे तरीका से मनाया जाता है रक्षा बंधन एन ए कल्चरल सोसाइटी में
एन. ऐ. कल्चरल सोसायटी ने अनूठी राखी मनाई
सोसायटी के सदस्यों ने आपस में मिलकर राखी मनाई और सभी ने शपथ ली कि यदि करोना की तीसरी लहर आयी तो जैसे उन्होंने दूसरी लहर के दौरान कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी चाहे वह अस्पताल, ब्लड , फ़ूड या ऑक्सीजन की मदद थी , जिस किसी कि जब भी किसी को जरूरत पड़ेगी वह साथ देगें और मदद भी करेगें। उन्होनें पारम्परिक तरीके से एक दूसरे की कलाई पर राखी बांधकर त्यौहार मनाया। खूब खुशी मनाने के साथ साथ सगींत, डांस और मिठाईयों का भी दौर चला। सोसायटी की प्रैसीडैंट निखार ने सभी भाईयों से कहा कि वो हर औरत की इज्जत करे व जरूरतमंदों की सहायता को ततपर रहें ,हम बहनों के लिए राखी का यही सबसे बड़ा तोहफा है। राखी के पवित्र त्यौहार का सही मतलब यही है।