चंडीगढ़ 3 अगस्त।
भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश महामंत्री रामवीर भट्टी व सचिव तेजेन्द्र सिंह सरां ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात कर चंडीगढ़ के गांवों की समस्याओं पर चर्चा की गांव वासियों को पेश आ रही दिक्कतों के समाधान हेतु निवेदन किया।
उक्त जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चंद जैन ने बताया कि प्रदेश महामंत्री रामवीर भट्टी व सचिव तजेंद्र सिंह सरां ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात कर चंडीगढ़ के ग्रामीण इलाकों में लाल डोरा की सीमा को बढ़ाए जाने , ग्रामीण क्षेत्र की पेरिफेरी में किए गए निर्माण को नियमित किए जाने , गांवों में सड़क , गली पक्की किए जाने , सीवरेज , पीने के पानी जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाए जाने व ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि भूमि का कलेक्ट्रेट रेट बढ़ाए जाने जैसी समस्याओं के बारे चर्चा की व इनके अलावा अन्य समस्याओं के बारे भी कृषि मंत्री को अवगत कराया। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने उनकी बात बड़े ध्यान पूर्वक सुनी व इस बारे शीघ्र प्रशासक से बात कर समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया । जिस पर उपरोक्त नेताओं ने कृषि मंत्री का आभार व्यक्त किया।