शहीद अब्दुल कलाम जी को पैंथर्स ने दी श्रद्धांजलि-खोसला
दिल्ली प्रदेश नेशनल पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष श्री राजीव जौली खोसला ने पैंथर्स परिवार के साथ पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को छठवीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी, जिन्हें भारत के मिसाइल मैन के रूप में भी जाना जाता है, जिनका 27 जुलाई, 2015 को आईआईएम शिलांग में एक व्याख्यान देने के दौरान निधन हो गया था। राष्ट्रपति के रूप में सबसे ज्यादा प्यार पाने वाले एपीजे अब्दुल कलाम ने 2002 और 2007 के बीच भारत के 11वें राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया। आईआईएम शिलांग के छात्रों को संबोधित करते हुए कलाम मंच पर गिरने के तुरंत बाद उन्हें शहर के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जाता है कि दिन का दौरा पड़ने की वजह से उनका निधन हो गया था। कलाम साहब ने भी मदरसे में ही अपनी शिक्षा ग्रहण की, उसके बावजूद भी वह एक सच्चे राष्ट्रवादी थे, मगर कुछ राष्ट्र-विरोधी ताकतें मदरसों में राष्ट्र विरोध की शिक्षाएं सरेआम दे रही हैं, उन्हें सोचना चाहिए कि धर्म से बढ़कर अपना राष्ट होता है, मगर किसी लालच में वह हिंदुस्तान में हिंदू-मुस्लिम विवाद को बढ़ावा दे रहे हैं यह काफी खतरनाक है। पैंथर्स पार्टी सभी से निवेदन करती है कि सर्वप्रथम राष्ट्र उत्थान का सोचे धर्म उत्थान का नहीं।
ह./-स्वर्णसिंह यादव, सचिव