Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

हरदीप बुटेरला की अगुआई में सेक्टर 41 C में लगाये पौधे

0
237

हरदीप बुटेरला की अगुआई में सेक्टर 41 C में लगाये पौधे
– पौधे लगाने के लिए बरसात का समय सब से उचित समय : बुटेरला
चंडीगढ़, 18 जुलाई ( ): शिरोमणि अकाली दल चंडीगढ़ के अध्यक्ष तथा नगर निगम चंडीगढ़ के वार्ड नंबर 10 से अकाली कौंसलर हरदीप सिंह बुटेरला द्वारा पौधे लगाने की शुरू की गई मुहिंम के तहत सेक्टर 41 C के पार्क में पौधे लगाये गये।
इस मौके बातचीत करते हुए हरदीप सिंह बुटेरला ने कहा कि मानसून के चंडीगढ़ में दस्तक देते ही मौस्म खुशगवार हो रहा है। पर्यावरण की शुद्धता के लिए पौधे लगाने हेतु यह समय सब से उचित समय है। इस लिए सभी को मिल कर इस मौस्म में अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए क्योंकि इस मौस्म में लगाये गये पौधे बहुत जल्द तथा तेजी से उग जाते हैं तथा इस मौस्म में लगाये गये पौधों की संभाल के लिए बहुत ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ती।
श्री बुटेरला ने बताया कि इस पार्क में इस से पहले रौशनी के लिए लाईटें लगाई जा चुकी हैं तथा सैर करने के लिए पक्का वाकिंग ट्रैक भी बनाया जा चुका है। अब पौधे लगा कर पार्क की हरियावल में बढ़ौतरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 10 के नागरिकों की प्रत्येक सुख सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है।
इस मौके सतनाम सिंह, सरबजीत सिंह, ज्ञानी राम, दिलबर सिंह, नरिंदर कुमार, बहादुर सिंह, अनिल कुमार, गुरबक्श सिंह, दविंदर छाबड़ा, सन्नी ठाकुर व संत लाल भी हाजिर थे।