यूवीएम ने सलाहकार का किया स्वागत- व्यापारियों की समस्याओं से भी करवाया अवगत
चंडीगढ़ 15 जुलाई
शहर के व्यापारी संगठन उद्योग व्यापार मंडल ने प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल आईएएस का शहर के प्रशासनिक प्रमुख नियुक्त किए जाने पर स्वागत किया है तथा शहर के व्यापारियों की तरफ से शुभकामनाएं दी।
यूवीएम के अध्यक्ष कैलाश चंद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल जिसमे उनके साथ वीरेंद्र गुलेरिया , नरेश जैन ,अशोक कपिला व सुशील कुमार जैन शामिल थे, ने सलाहकार धर्मपाल आईएएस से मिलकर शहर के व्यपारीयो की तरफ से स्वागत किया व शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर कैलाश चन्द जैन ने सलाहकार को उद्योग व्यापार मंडल के बारे जानकारी दी तथा शहर के व्यापारियों को आ रही समस्याओं के बारे में भी अवगत कराया ।
इस दौरान विरेन्दर गुलेरिया ने शहर में अलॉटमेंट वाली कमर्शियल प्रॉपर्टी की ट्रांसफर पर अनर्जित प्रोफिट के रूप में ली जा रही भारी भरकम ट्रांसफर फीस के बारे में बताया तथा इसे नाजायज बताते हुए वापस लिए जाने की मांग की।
नरेश जैन ने बूथों में स्टोरेज के लिए ऊपर की मंजिल बनाने की अनुमति दिए जाने की।
सुशील जैन ने शहर में सेल टैक्स सीएसटी के पुराने केसों के निपटारे हेतु डीम्ड एसेसमेंट स्कीम लाए जाने की व्यपरियो की चिरलम्बित मांग के बारे में बताया व टैक्स के पुराने मामलों के निपटारे हेतु पंजाब सरकार की तरज़ पर ओटीएस स्कीम लाकर जीएसटी से पहले के सभी मामलों को निपटाने की जरूरत बारे मामला उठाया।
उद्योग व्यापार मंडल द्वारा सभी मांगों से संबंधित विस्तार से सभी तथ्यों के आधार पर लिखित मांग पत्र दिए गए।
सलाहकार महोदय ने सभी की बात ध्यान से सुनी व उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। कैलाश जैन ने उनकी बात सुनने के लिए सलाहकार का धन्यवाद किया तथा आश्वासन दिलाया कि शहर के व्यापारीयो ने हमेशा सरकार को सहयोग दिया है और आगे भी देते रहेंगे इसके बदले वे सरकार से भी व्यपारियो के प्रति सकारात्मक रवैय्या अपनाए जाने की आस करते है।