देश के विकास में उधोगो का बहुत बड़ा योगदान है। उधोगो के बिना विकास संभव नही है। उक्त विचार फैडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के डायरेक्टर जनरल दीपक जैन व्यक्त ने किये। श्री जैन गत दिवस देर शाम फैडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के चैप्टर सेक्टर 37 गुरूग्राम की नई टीम की घोषणा के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। एक निजी होटल में नए चैप्टर सेक्टर 37 की घोषणा के अवसर पर फैडरेशन के डीजी दीपक जैन ने उपस्थित उधोगपतियों को संबोधित करते हुए कहा कि फैडरेशन का मुख्य उद्देश्य उधोगो का वेलफेयर है और उत्पादन में वृद्धि करके देश के विकास में सहायक बनना है। उन्होंने उधोगपतियों की महत्ता के बारे में बोलते हुए कहा कि जहाँ एक ओर एक उद्यमी देश मे रोजगार की व्यवस्था करते है वही दूसरी ओर सभी प्रकार के टेक्स भी देता है और सरकार को आर्थिक रूप से मजबूत करता है। इस अवसर पर एफआईआई के हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष हरभजन सिंह व फैडरेशन के एच आर व डेवलपमेंट कमेटी के अध्यक्ष व श्रम विभाग के पूर्व अतिरिक्त श्रमायुक्त अनुपम मालिक ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान हरियाँ चैप्टर के महासचिव दीपक मैनी ने उपस्थित सैकडो फैडरेशन के सदस्यों व उधोगपतियों को फैडरेशन की सभी गतिविधियी से अवगत कराया और फैडरेशन के डीजी दीपक जैन की अनुमति से चैप्टर सेक्टर 37 की नई टीम की घोषणा की। महासचिव दीपक मैनी ने बताया कि नई टीम के रूप में अध्यक्ष पी के गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरदार रमनदीप सिंह, उपाध्यक्ष रविन जैन, महासचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी धर्माणी हेल्थ केअर के एमडी डॉ एस पी अग्रवाल को सौंपी गई है। वही युवा उधमी सौरभ जुनेजा को सह-सचिव व वरिष्ठ उधोगपति डीपी गौड़ को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वही कार्यक्रम के दौरान फैडरेशन के सभी सदस्यो को मेम्बरशिप सर्टिफिकेट भी मुख्यातिथि द्वारा वितरित किये गए।इस अवसर पर उधोगपति अमन गुप्ता, मोहित पुंजानि, नवनीत वर्मा, अनिल शर्मा, जीपी सिंह साहनी, सुनील कथूरिया, मनोज गर्ग, डॉ के के अग्रवाल, बलबीर सिंह, राजेश छाबड़ा, महिला युवा उधमी आरती लाम्बा, संजीव मैनी, समीर जुनेजा, कुलदीप नेहरा, अंजनी जिंदल,राजेश गुप्ता, सौरभ गुप्ता, राजेश सहजवानी,अशोक अग्रवाल, राकेश शर्मा वरिष्ठ अधिवक्ता हरकेश शर्मा, एस एस थिरियान आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।