अतिरिक्त निगमायुक्त जसप्रीत कौर ने जोन-4 क्षेत्र का किया दौरा
– संयुक्त आयुक्त सुमित कुमार सहित इंजीनियरिंग विंग के अधिकारी रहे मौजूद
गुरूग्राम, 2 जुलाई। नगर निगम गुरूग्राम की अतिरिक्त आयुक्त जसप्रीत कौर ने संयुक्त आयुक्त सुमित कुमार एवं इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों के साथ जोन-4 क्षेत्र का दौरा करके जलभराव के संभावित स्थानों का जायजा लिया।
उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग पर खेडक़ी दौला टोल तक राजमार्ग की सर्विस लेन सहित बहरामपुर गांव, मेफील्ड गार्डन, साऊथ सिटी-2, रामगढ़ की ढ़ाणी, आदि क्षेत्रों का दौरा कर अधिकारियों द्वारा जल निकासी के लिए किए गए प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि बरसात में नागरिकों को जलभराव की वजह से किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसके लिएपर्याप्त प्रबंध करें, ताकि अगर जलभराव होता भी है, तो उसका समाधान कम समय में किया जा सके। राष्ट्रीय राजमार्ग की सर्विस लेन पर नाहरपुर के पास लगाए गए पम्प सैटों का जायजा लेने के दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
इस मौके पर उनके साथ संयुक्त आयुक्त सुमित कुमार, अधीक्षक अभियंता राधेश्याम शर्मा, कार्यकारी अभियंता मंदीप सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
0 0 0