गांधी स्मारक भवन सैक्टर-16 चंडीगढ़ में 7वां अंतर्राष्ट्रीययोग दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया। तीन दिवसीय कार्यक्रम में सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडियाके फील्ड महाप्रबंधक वी.वी.नटराजन ने मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लिया। प्रोटोकाल के अनुसार सबसे पहले प्रार्थना गाईगई इसके बाद आसन, प्राणायाम करवाएगए। डा. देवराज त्यागी ने बताया कि योग का शाब्दिकअर्थ जोड़ना है अर्थात आत्मा को सर्वव्यापी परमात्मा से जोड़ने के साधन के रूप मेंयोग को परिभाषित किया जा सकता है। डा. एम.पी.डोगरा अध्यक्ष प्राकृतिक चिकित्सासमिति ने बताया कि स्वस्थ रहने के लिए दैनिक जीवन में योग और प्राणायाम को अपनाना चाहिए। योग शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को संतुलित रखता है। इस वर्षवर्तमान स्थिति को देखते हुए ’ घर पर योग,परिवार के साथ योग, रहो निरोग ’ थीम पर योग दिवसमनाया जा रहा है। हमें अपनी जीवन शैली ऐसी रखनी है जिससे हम ज्यादा स्वस्थतंदरूस्त और तनावमुक्त रहे। कार्यक्रम में योगी डा. नरेश शर्मा, डा.रमन शर्मा अध्यक्ष एवं सचिव योग इंडियाफाउन्डेशन (भारत), पापिया चक्रवर्ती , आनन्द राव, गुरप्रीत,अमित, रीना देवी, हरमिन्दर कौर , हरमनदीप कौर ,अनिल चावला, अमनदीप सिंह, मनु गर्ग, मोनिका इत्यादिलोगों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम गुगलमीट एवं फेसबुक पर लाईव प्रसारित किया गया।लगभग बारह हजार लोगों ने इसको देखा तथा लाभ उठाया। सैन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया चंडीगढ़ने इसको प्रायोजित किया। बुलगारिया देश में भी हमारी संस्था की ओर सेयोगाचार्य एलेक्स के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। देवराज त्यागी निदेशक