Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

सुधा सॉसाययटी , गुरुग्राम ने योग दिवस के उपलक्ष्य में कोविड १९ के प्रभाव में क़ेसे अपनी इम्यूनिटी बढ़ाए उस विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया

0
122

सुधा सॉसाययटी , गुरुग्राम ने योग दिवस के उपलक्ष्य में कोविड १९ के प्रभाव में क़ेसे अपनी इम्यूनिटी बढ़ाए उस विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया । इस वेबनैर में श्री रविंद्र धनिया जो Joint . ED operation Sudha society, संदीप यादव जो Joint ED design Sudha society ने भाग लिया . इसके अलावा २८ साल के सामाजिक और शिक्षा के क्षेत्र में अनुभवी DR M K Vajpeyi VC , कैपिटल यूनिवर्सिटी , झारखंड , ने भाग लिया । सुधा के Executive Director Yoga – योग : के पदाधिकारी दीपेश Miglani ने योग के महत्व और लाभ के बारे में बताया ।योग क़ेसे corona के समय में लाभ करता है बताया । कफ पीत और बात तीनो का समीकरण देह में बनाए रखता है । जिससे बीमारी नहीं आती ।
सॉसाययटी के फ़ाउंडर chairman श्री गोपाल कृष्ण भटनागर ने कहा रोग भगाए योग । योग की मदद से बॉडी का ब्‍लड शुगर आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है. कपालभाति प्राणायाम, धनुरासन और चक्रासन से डायबिटीज की समस्या कम होती है. हाईब्‍लड प्रेशर से कई बीमारियों की शुरुआत होती है. हाइपरटेंशन की बीमारी को दूर करने में योग काफी मददगार है।श्रीमती रुचि सक्सेना में भी योग की बाते बतायी । Thanks n regards Gk bhatnagar Chairman Sudha society Foundation Regd Mobile no.09818856406 N Ruchi Saxena President Sudha society Foundation Mob no.09911058955