Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

मां शक्ति की पुकार…. रोटी है जीवन का आधार…

0
88

रोटी कपड़ा और मकान यह जीवन की आधारभूत जरूरत हैl जिसमें से राशन सबसे जरूरी हैl दिव्यांग जो कि शारीरिक रूप से परेशान लोग हैं, जो कि अपना पेट भरने में लगभग असमर्थ होते हैं, लॉकडाउन पीरियड में वह सबसे ज्यादा पीड़ित हैं।उन लोगों को राशन का दान सबसे बड़ा दान है और स्पेशली कोरोना महामारी के समय।
मां शक्ति अंतरराष्ट्रीय संस्था जो कि लगातार दिव्यांगों को राशन वितरण करवा रही है, आज बालाजी रामलीला कम्युनिटी के सहयोग से अपने दिव्यांगों को करीब-करीब 15 किलो हर एक दिव्यांग को राशन उपलब्ध करवाया। बालाजी रामलीला कमेटी के अध्यक्ष भगवत प्रसाद रस्तोगी का सबसे ज्यादा सहयोग रहा जिन्होंने मां शक्ति को आश्वासन दिया कि आगे भी पूर्वी दिल्ली के सभी दिव्यांगों को राशन उपलब्ध कराएंगे। राशन उपलब्ध कराने में बालाजी रामलीला कमेटी कम्युनिटी से सीए चेयरमैन दिनेश गुप्ता जी, अशोक अग्रवाल जी , यतेंद्र गुप्ता जी एवं अशोक राधा हौजरी का सहयोग के लिए मां शक्ति संस्था ने उनका आभार प्रकट किया । मां शक्ति अंतरराष्ट्रीय संस्था की अध्यक्ष अनिता गुप्ता ने अपने सभी दिव्यांग साथियों के साथ शपथ ली, कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए हम सभी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करेंगे। मास्क लगाएंगे ,2 गज की दूरी मेंटेन करेंगे, लगातार हाथ साबुन और सैनिटाइजर से धोएंगे और अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवाएंगे। पूर्वी दिल्ली के सांसद आदरणीय श्री गौतम गंभीर जी ने कहा की सभी दिव्यांगों को वह निशुल्क टीकाकरण अगले सप्ताह इसी जगह शिक्षा सदन में करवाएंगे।