हरीयाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी सेलजा जी के निर्देशानुसार पंचकूला जिला ‘कांग्रेस कोविड रिलीफ़ कमेटी’के कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने पहुँचे पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन
********************************************
कांग्रेस पार्टी ने कोविड-19 रिलीफ़ कमेटी कंट्रोल रुम बुथ न: 86 सेक्टर 6 पचकुलां मै खोला है हेल्प लाईन न: 7526898098 पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री प्रियंका हुड्डा की देख रेख मै यहाँ कोरोना सेवा केंद्र ( war room)जो चलाया जा रहा है यहाँ आने का अवसर मिला मैंने इनका रजीशटर भी देखा कितने कोरोना पेशटं की शिकायत आई हैं चन्द्रमोहन जी ने कहा प्रियंका हुड्डा की पुरी टिम बहुत सराहनीय काम कर रही है ओर जो दुसरे सैल बनाये हैं सभी सेल
1Hospitalisation committee
2 Oxygen committee
3 Ambulance and crimation commitee
4 food committee
5 control room commitee
6 medicine,mask ,sanitizer,distribution committee
7coordination with administration committee अन्य कमेटी यह सभी सेल बहुत ही अच्छा काम कर रहै है करोना काल मैं जितना अच्छा काम पचकुलां मै हो रहा है शायद ही ईतना अच्छा काम किसी ओर ज़िले मै हो रहा हो
भाई चंद्रमोहन जी(पूर्व उपमुख्यमंत्री, हरियाणा सरकार) ने कांग्रेस की हेल्पलाइन न: के माध्यम से जहां हजारो लोगो की कोविड रिलीफ कार्य मे मदद की है तो वही अपने निजी तोर पर 7 500 के लगभग करोना मरीज़ों की मदद कर चुके हैं।इसमें पूरे हरियाणा के लोगों की गई है जिसमें गुरुग्राम,फ़रीदाबाद,सिरसा,करनाल,हिसार तथा पंचकूला सहित हररोज चन्द्रमोहन जी के निवास पर जरूरतमंद लोगों के फ़ोन निजी तोर पर है आते रहते है।
पिछले लोकडाउन में भी चन्द्रमोहन जी ने लगभग 10 लाख खाने के पेकट,मास्क व अन्य जरुरत की चीजे बांटी थी।
उधर वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशी शर्मा ने कहा मेडिकल किट,सब मुहैया कराई जाएगीओर जो होम कोरोनटीन मैं होंगे उनके लिये खाना, दवाईये सब जरुरत की चिजे दि जायेगी जरुरत पड़ने पर प्राईवेट डाक्टर से भी चेक कराया जायगा कोई सेक्टर मै भी सेनेटाईजेशन कराया जा रहा है मास्क भी दिये जा रहे है
वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री प्रियंका हुड्डा ने कहा कोंग्रेस covid-19 का कंट्रोल रुम व हेल्पलाइन न : जो खोला है हमने सिनीयर नेता चन्द्रमोहन जी को हमने सब फ़ाईल चेक कराई कितने कोरोना पेशटं के फोन आये ओर उनको हमने कहाँ कहाँ उन पेशटं को रेफ़र किया ओर आज उनका क्या स्टेट्स है हमारी पुरी टिम ईस काम मैं लगी हुई है
उधर वरिष्ठ कोंग्रस नेत्री सुषमा खन्ना ने कहा जो भी हमारे पास हेल्प लाईन पर फ़ोन आ रहै है सिलेंडर हो या सेक्टर मै सेनेटाईजेशन का ज़िमा हो या मास्क हो वो सब हमारी पुरी टिम मिलकर कर रहै है
समाजसेवी, मनीषा चोधरी ने कहा मै फुड दे रही हु आगे भी जारी रहेगा जरुरतमंद लोगों के लिये फुड
समाजसेवी , बोबी सिंह हॉस्पिटल में बेड मुहीया करा रहै है जरुरतमंद लोगों को ओर साथ मै दवाइयों व खाने के पैक्ट बाँट रहै है
मीडिया प्रवक्ता हेमन्त किगंर ने कहा पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी देख रेख मै कोरोना हेल्प सेंटर चल रहा है चन्द्रमोहन जी के निर्देशों से हर सेक्टर व गाओं मैं हमारे कांग्रेस के कार्यकर्ता लगे हुऐ है जो हमै रोज अपनी रिपोर्ट भाई साहब के पास भेज रहै है भाई साहब के आदेश से आक्सीजन सिलेंडर जरुरतमंदो के लिये निःशुल्क दिये जा रहै है