कोरोना मरीज को घर में ऑक्सीजन पहुंचाने का सफल प्रयास – डा. यश गर्ग
24 घण्टे रैडक्रास सोसायटी के साथ मिलकर वालंटियर्स दे रहे सेवा
गुरुग्रामः 11 मई
जिला प्रशासन के निर्देश पर रैडक्रास सोसायटी गुरुग्राम की वाल्टियर टीम नगर-निगम गुरुग्राम के साथ मिलकर हर उस कोरोना मरीज तक पहुंचने का प्रयास कर रही है जिस मरीज को घर में ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता है। रैडक्रास सोसायटी के वाल्टेयर ने जो कि विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी है 24 घण्टे रैडक्रास सोसायटी के साथ मिलकर गुरुग्राम की जनता की सेवा करने का फैसला लिया है ये फैसला काबिले तारीफ है यह कहना रैडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष और जिला उपायुक्त डा. यश गर्ग का।
उपायुक्त ने बताया कि रैडक्रास सोसायटी करोना काल के समय में पहले दिन से ही अपने सैकडो वाल्टियर की टीम के माध्यम से सेवा में जुट गई यही कारण रहा के जहाॅ-जहाॅ कोविड-19 अस्पताल में आक्सीजन सिलेण्डर की आवश्यकता पड़ी रैडक्रास सोसायटी द्वारा 24 घण्टे इस सेवा को जारी रखा गया है। आज भी यह सेवा निरन्तर रूप से जारी है। जहां इमरजेंसी होती है जिला प्रशासन निर्देश करता है और रैडक्रास सोसायटी की टीम बगैर देरी के ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध करवाती है।
उपायुक्त ने बताया कि जिले में रैडक्रास सोसायटी के माध्यम से दी जाने वाली इस सेवा के लिए रैडक्रास सोसायटी के सचिव श्याम सुन्दर को जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने 24 घण्टे दिन-रात अपनी टीम लगाई है। उन्होने बताया कि नियमित रूप से यह सेवा चल रही है। अब रैडक्रास सोसायटी ने नगर-निगम के साथ मिलकर प्रशासन के सहयोग से आक्सिजन सिलेण्डर होम डिलीवरी सिस्टम शुरू किया है उसमें भी रैडक्रास सोसायटी की अहम भूमिका है। जिसके लिए सैकड़ो सामाजिक कार्यकर्ता रैडक्रास सोसायटी ने तैयार किए है। जो विभिन्न स्थानो पर जाकर इस सेवा में लगे है। 20 से अधिक सामाजिक संस्थाएं भी साथ जोड़ी गई है। उपायुक्त ने सामाजिक संगठन और सामाजिक कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि जो लोग वाल्टियर के रूप में सेवा देने के लिए तैयार है वो रैडक्रास सोसायटी के सचिव श्याम सुन्दर के मोबाईल न0 9416464748 पर सम्पर्क कर सकते है।
जिला प्रशासन ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ-साथ उन मरीजो का भी ख्याल रख रही है जिन्हे प्लाज्मा की आवश्यकता है इसके लिए रैडक्रास सोसायटी को नोडल एजेन्सी बनाया गया है। जो विभिन्न माध्यमों से 50 लोगों की टीम के द्वारा प्रतिदिन सैकड़ों फोन कर रहे है और फोन के माध्यम से प्लाज्मा डोनेट करने वाले युवाओं को आगे लाने का प्रयास कर रहे है। यह जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त यश गर्ग ने बताया कि जिला गुरुग्राम में देश भर से मरीज दाखिल है जिन्हे प्लाज्मा की आवश्यकता होती है ऐसे में प्लाज्मा न मिलने के कारण दिक्कतों का सामना करना पडता है। इसके लिए रैडक्रास सोसायटी को जिम्मेदारी दी गई है जो कैन्विन फाउंडेशन, रोटरी ब्लड बैंक एवं लायंस ब्लड बैंक एवं अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर प्रतिदिन दो हजार फोन कर रहे है। फोन के माध्यम से उन लोगो को मोटिवेट कर उनसे प्लाज्मा डोनेट करवाया जा रहा है। उपायुक्त ने बताया कि काफी गंभीर मरीजों को गुरूग्राम के साथ-साथ दिल्ली में भी प्लाज्मा की व्यवस्था समय-समय पर की गई है। अब तक दस हजार लोगों को फोन किए गए है तथा 500 से अधिक प्लाज्मा डोनेट करवाया जा चुका है। इस कार्य में 100 वाल्टियर अपनी सेवाएं दे रहे है। उपायुक्त ने उन लोगो से अनुरोध किया जो कोविड-19 संक्रमण से ठीक हो चुका है वह अपना नाम रैडक्रास सचिव श्याम सुंदर के मो0 न0 9416464748 पर भेज दे जिससे कि किसी जरूरतमंद को जब प्लाज्मा की आवश्यकता हो तो उन्हें बुलाया जा सकें।