गुरुग्रामः 6 मई
आपातकालीन स्थिति में युवाओं को रक्तदान के लिए तत्पर रहना चाहिए यह कहना है जिला उपायुक्त डा. यश गर्ग का।
उपायुक्त ने बताया कि कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान लोगों का आना जाना बन्द हो जाता है। जिसके कारण रक्त कोष में रक्त का अभाव भी हो जाता है। शिक्षण संस्थान बन्द हो जाने से ब्लड कैंप नही लग पा रहे है इसलिए युवाओं की जिम्मेदारी अधिक बन जाती है। उपायुक्त ने युवाओं से अनुरोध किया है कि जो युवा, सामाजिक संगठन, लाईफ मैम्बर, सामाजिक कार्यकर्ता अपना रक्तदान करना चाहते है वे ब्लड डोनेशन कोर्डिनेटर के मो0 न0 8826524812 व श्याम सुन्दर, सचिव, रैडक्रास सोसायटी के मो0 न0 9416464748 पर सम्पर्क कर सकते है। उपायुक्त ने अनुरोध किया है कि वे रक्तदान के लिए आगे आए जिससे कि अस्पताल में दाखिल मरीजों व थैलिसिमिया से पीड़ित बच्चों की मदद की जा सकें।
सचिव श्याम सुन्दर ने बताया कि ब्लड कैंप में ब्लड डोनेशन के लिए बतौर कोऑर्डिनेटर श्यामा राजपूत काफी लोगों से संपर्क कर अपना विशेष योगदान दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन व समाज के हर कार्य में रैडक्रास सोसायटी की टीम अपना पूर्ण योगदान देती रहेगी।