ऑक्सीजन के लिए टोकन सिस्टम की हुई शुरुआत
– नगर निगम गुरुग्राम के सेक्टर-34, सेक्टर-42 तथा सिविल अस्पताल के सामने ओल्ड ऑफिस स्थित नागरिक सुविधा केंद्रों पर ऑक्सीजन टोकन के लिए बनाए गए काउंटर
– इन काउंटरों पर व्यक्तिगत टोकन किए जाएंगे जारी
– टोकन प्राप्त करने उपरांत स्टार गेसिज प्लॉट नम्बर-324, सेक्टर-7 मानेसर से मिलेगी ऑक्सीजन
गुरुग्राम, 6 मई। लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन वितरण प्रबन्धन प्रणाली के तहत नगर निगम गुरुग्राम एवं जिला प्रशासन द्वारा टोकन सिस्टम की शुरुआत की गई है।
इसके तहत नगर निगम गुरुग्राम के सेक्टर-34, सेक्टर-42 तथा सिविल अस्पताल के सामने पुराने निगम कार्यालय में स्थित नागरिक सुविधा केंद्रों (सीएफसी) में 3 काउंटर अलग से बनाए गए हैं। इन काउंटरों पर प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन के लिए टोकन दिए जाएंगे। प्रत्येक काउंटर से प्रतिदिन 30 टोकन जारी होंगे। अर्थात तीनों कॉउंटरों से प्रतिदिन 90 टोकन जारी किए जाएंगे। टोकन की वैधता 2 दिन की होगी तथा टोकन प्राप्त करने उपरांत स्टार गेसिज प्लॉट नम्बर-324, सेक्टर-7 मानेसर से लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्राप्त की जा सकेगी। ये टोकन इंडीविजुअल के लिए होंगे। इसके लिए मरीज की आरटीपीसीआर रिपोर्ट, आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ तथा डॉक्टर की रिपोर्ट साथ लेकर जाना अनिवार्य किया गया है।
इस प्रणाली से एक और जहां लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन के लिए लोगों को लम्बी लाइन में नहीं खड़ा होना पड़ेगा, वहीं दूसरी ओर ऑक्सीजन वितरण प्रणाली में और आधिक सुधार होगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी द्वारा जारी हिदायतों की पालना में ज
नगर निगम गुरुग्राम एवं जिला प्रशासन द्वारा यह सुविधा शुरू कर दी गयी है।
0 0 0