दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. नरेश कुमार ने आज दिल्ली के उपराज्यपाल श्री अनिल बैजल को पत्र लिखकर कहा की कि अब चुकी संविधान द्वारा अधिक शक्तियाँ प्राप्त हुई है जिससे मुझे उम्मीद है कि अब आप ज़्यादा मुस्तैदी से दिल्ली के लोगों की सेवा कर सकेंगे और इस कोरोना जैसी महामारी से दिल्ली के लोगों को बचाने में सक्रिय भूमिका अदा करेंगे। उन्होंने इस पत्र में यह भी माँग की कि दिल्ली में जिस तरीक़े से दवाइयों, ऑक्सिजन और इंजेक्शन की कालाबाज़ारी हो रही है इसे तत्काल रोका जाए और इस कृत को अंजाम देने वालों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाए।
इसके साथ उन्होंने माँग की कि दिल्ली के मरीज़ों के लिए एक्स्ट्रा बेड मुहैया कराई जाए। जो सरकारी डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ़ विगत तीन वर्षों में रिटायर्ड हुए हैं उन्हें रिकॉल करके काम पर लगाया । जो वैकैंसी ख़ाली पड़ी हैं उन्हें दिल्ली सबआरडिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड के बिना तत्काल वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर भरा जाए। क्योंकि यह बोर्ड काफ़ी दिनों से निसक्रिय है जिस वजह से यह वैकैंसी ख़ाली हैं।
उन्होंने यह माँग की कि दिल्ली में वैकल्पिक/अतिरिक्त शमशान घाट और क़ब्रिस्तान बनाए जाएँ क्योंकि अंतिम संस्कार के लिए लम्बी-लम्बी लाइन लगी हुई हैं, पीड़ितों को घंटो इंतज़ार करना पड़ रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी माँग करी कि दिल्ली के सभी SDM को यह निर्देश दिया जाए कि वह अपने इलाक़े में शमशानों और क़ब्रिस्तानों की निगरानी खुद करें जिससे अव्यवस्था न फैले। साथ जिस क्षेत्र में ख़ाली शमशान घाट एवं क़ब्रिस्तान हैं वहाँ पर डायवर्ट कर दिया जाए जिससे घंटो इंतज़ार ना करना पड़े।
इस दौरान उन्होंने यह भी माँग की कि दिल्ली में मौजूद सभी मज़दूरों को सरकार द्वारा महामारी भत्ते के रूप में छः हज़ार रुपया दिया जाए जिससे दिल्ली में रहने वाले सभी मज़दूरों के परिवार की रोज़ी रोटी पर संकट ना आए।