शिक्षा और उद्योग के बीच सांझेदारी स्थापति करने की कड़ी में पंजाब युनिवर्सिटी स्कूल आॅफ काम्युनिकैशन स्टडीज ने पीआरसीआई के साथ किया गठबंधन
चंडीगढ़, 7 अप्रैल, 2021: पंजाब युनिवर्सिटी स्थित स्कूल आॅफ काम्युनिकैशन स्टडीज ने एक मजबूत शिक्षा – उद्योग सांझेदारी कायम करने की दिशा में पब्लिक रिलेशन काउंसिल आॅफ इंडिया (पीआरसीआई) चंडीगढ़ चैप्टर के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। समझौते पर स्कूल आॅफ काम्युनिकैशन स्टडीज की ओर से विभाग की चेयरपर्सन प्रोफेसर सुमेधा सिंह और पीआरसीआई नैश्नल कौंसिल के सीनियर वाईस प्रेजीडेंट सीजे सिंह ने हस्ताक्षर किये जो कि विभाग के पूर्व छात्र भी रह चुके हैं।
इस अवसर पर सीजे सिंह ने कहा कि काम्युनिकैटर्स का एक सर्वोच्च संगठन होने के नाते, पीआरसीआई, विद्यार्थियों को उनकी स्टडी और रिसर्च मे योगदान देने के लिये वचनबद्ध है । बेंगलुरु से पीआरसीआई के चैयरमेन एम बी जयराम ने कहा कि पीआरसीआई के लिये एक बड़ा यादगार अवसर है कि देश के सबसे पुराने और पहले काम्युनिकैशन डिपार्टमेंट ने पीआरसीआई के साथ गठबंधन किया है।
पीआरसीआई के अध्यक्ष डाॅ टी विनयकुमार, नैश्नल वाईसीसी चैयरपर्सन के चिन्मय प्रवीण तथा पीआरसीआई चंडीगढ़ चैप्टर के चैयरमेन विवेक अत्रे आॅनलाईन माध्यम से शामिल हुये।
विभाग की अध्यक्षा प्रोफेसर सुमेधा सिंह ने उम्मीद व्यक्त की कि यह सांझेदारी स्टुडेंट्स के साथ फैकेल्टी के हित में भी सार्थक सिद्ध होगा। यह विद्यार्थियों को उनकी उद्योग की आवश्यकताओं, मार्केट टेªंडस का उजागर करने और रोजगार के अवसर सुनिश्चित बनाने के लिये क मजबूत शिक्षा – उद्योग सांझेदारी बनाने के लिये एक महत्वपूर्ण कदम है।
पीआरसीआई के नार्थ जोन की प्रमुख रेणुका सलवान ने इस अवसर पर पीआरसीआई की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला। उन्होंनंे बताया कि इस क्षेत्र का यह चैथा वाईसीसी गठन है जिसमें युवाओं की लीडरशिप क्वालिटी में पैनापन लाने के लिये यह तल प्रदान किया जा रहा है।
अंत में पीआरसीआई चंडीगढ़ चैप्टर के वाईस चैयरमेन प्रोफेसर जयंथ पेठकर ने सभी का आभार व्यक्त किया।