भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा समय-समय पर उपभोक्ताओं के लिए प्रशिक्षण/ उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं l इसी श्रृंखला में भारतीय मानक ब्यूरो के उत्तर क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा दिनांक 15-03-2021 को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के संदर्भ में एक उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया l पंचकुला के मेयर, श्री कुलभूषण गोयल ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की l श्री डी के सिंगला, वैज्ञानिक ई एवं प्रमुख, हरियाणा शाखा कार्यालय ने कार्यक्रम के उद्देश्यों के बारे में बताया और उपभोक्ताओं के बीच जागरूकता की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि उपभोक्ता को उत्पाद की गुणवत्ता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केवल बीआईएस प्रमाणित उत्पाद खरीदना चाहिए।
श्री साहिल खत्री, वैज्ञानिक सी, हरियाणा शाखा कार्यालय द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत की गई तथा भारतीय मानक ब्यूरो की गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया l उन्होंने आम उपभोक्ताओं को भारतीय मानक ब्यूरो के बीआईएस प्लेटफार्म पर उपलब्ध ऑनलाइन सुविधाओं के विषय में भी जानकारी दी l
उन्होंने सभी उपभोक्ता संगठनों और एनजीओ (NGOs) के सदस्यों को उनकी संस्थाओं को भारतीय मानक ब्यूरो के प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर करने के लिए भी प्रेरित किया l उन्होंने उपभोक्ता संगठनों के लिए दिए गए लिंक का उपयोग करके ई-बीआईएस मंच पर अपने संगठनों के पंजीकरण की प्रक्रिया भी बताई।
उन्होंने उपभोक्ताओं को बीआईएस केयर एप्प डाउनलोड करने की जानकारी भी साझा की, जो कि उन्हें बीआईएस लाइसेंसों, निर्माताओं और बीआईएस मार्क उत्पादों की स्थिति का पता लगाने में सहायक हो सकता है।
उन्होंने दर्शकों को यह भी अवगत कराया कि बीआईएस हॉल मार्क स्वर्ण ज्वैलरी को 01 06 2021 से अनिवार्य किया जा रहा है जिसके लिए सरकार द्वारा अधिसूचना जारी की जा चुकी है। उन्होंने बीआईएस अधिनियम के दायरे में हॉल मार्क से चिह्नित आभूषण/वस्तुओं को खरीदने और उपभोक्ता निवारण तंत्र की वास्तविकता को भी समझाया। उन्होंने बीआईएस हॉल मार्क के चार घटकों की भी विस्तृत जानकारी साझा की, जिन्हें उपभोक्ताओं को आभूषण खरीदने से पहले सभी ज्वैलर्स के पास उपलब्ध आवर्धक लेंस (magnifying glass) को उपयोग करके सत्यापित करना चाहिए। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि आभूषण खरीदने से पहले उन्हें खरीद बिल अवश्य लेना चाहिए।
पंचकुला के मेयर, श्री कुलभूषण गोयल ने बीआईएस द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने इस पर भी जोर दिया कि बीआईएस और राज्य सरकार के अधिकारियों को उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए मिल कर प्रयास करने चाहिए l
प्रतिभागियों ने ब्यूरो द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सराहा और इसे लाभप्रद बताया | उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित किये जाने चाहियें | कार्यक्रम में लगभग 100 से ज्यादा एनजीओ और आम उपभोक्ताओं संस्थाओं के सदस्यों/उपभोक्ताओं ने भाग लिया l