चंडीगढ़,सुनीताशास्त्री : भाजपा के जिला नंबर 5 के जिला प्रधान डॉक्टर नरेश पांचाल के नेतृत्व में का 23 गांवों के सरपंचों पंचों और ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद को पानी के बढ़े हुए बिलों को कम करने तथा 23 गांवों में लाल डोरे के बाहर पानी के कनेक्शनों को नियमित किये जाने पर शॉल तथा पुष्पगुच्छ भेंट भेंट देकर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भाजपा के जिला नंबर 5 के जिला अध्यक्ष नरेश पांचाल के साथ प्रदेश सचिव हुकुमचंद, किसान मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष दीदार सिंह, पूर्व किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बलविंदर शर्मा, सरपंच कुलविंदर, गुरप्रीत सिंह, सुरेंद्र सिंह सरपंच के साथ अन्य भाजपा के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर भाजपा के जिला नंबर 5 के प्रदेश अध्यक्ष जिला अध्यक्ष नरेश पांचाल ने बताया कि पिछले काफी वर्षों से चंडीगढ़ में शामिल सभी गांव और चंडीगढ़ की जनता में पानी की रेट की बढ़ी हुई दरों को लेकर काफी रोष था। इस विषय को लेकर भाजपा चंडीगढ़ के जिला नंबर 5 के सभी भाजपा कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद से मिले और निवेदन किया कि पानी की बढ़ी हुई दरों को कम करवाया जाए। पानी के बढ़े हुए रेट जो कि तकरीबन 300% तक एवं सीवरेज रेट 30% तक लगा दिया था, जिससे ग्रामीणों में भारी रोष था एवं नियमित रूप से पानी के रेट कम करने की मांग कर रहे थे। प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने चंडीगढ़ के महापौर और सभी पार्षदों से बात करके पानी की बढ़ी हुई दरों को कम करने का एजेंडा पास करवाया जिससे सीवरेज से 30% से घटकर 5% तक कम हुआ और पानी की बढ़ी हुई दरों में भी काफी कमी हुई हैं तथा 23 गांवों में लाल डोरे के बाहर पानी के कनेक्शनों को नियमित किये जाने एवं नए मीटर लोगो को दिए जाने से चंडीगढ़ की जनता में खुशी की लहर है जो कि एक ऐतिहासिक कदम है इस विषय को लेकर हम सभी ग्रामवासी प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद और महापौर रवि कांत शर्मा का तहे दिल से धन्यवाद किया।