चंडीगढ़,सुनीताशास्त्री : : महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश के सह प्रभारी संजय टंडन ने चंडीगढ़ के विभिन्न स्थानों पर जा कर भगवान् शिव की पूजा अर्चना की और कई स्थानों पर भंडारा और प्रसाद वितरण भी किया | गौरतलब है कि संजय टंडन ने सर्वप्रथम सेक्टर 18 स्थित मंदिर में पूजा अर्चना की और उसके उपरान्त मौलीजागरां के विकास नगर में भंडारे का वितरण किया | इस अवसर पर उनके साथ पार्टी के पार्षद अनिल दूबे, मंडल अध्यक्ष अरविन्द और युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष शशांक भट्ट उपस्थित थे | इसी प्रकार से उन्होंने देडुआ में प्रसाद वितरण किया इस मौके पर उनके साथ जिला अध्यक्ष नरेश पांचाल, बलजीत सिद्धू, धर्मेन्द्र सिंह, उदय सिंह और सुनील कुमार मौजूद थे | इ डब्लू एस धनास स्थित मंदिर में पूजा अर्चना की | इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष स्वराज उपाध्याय, महामंत्री रवि रावत, सचिव सुरेश गुप्ता, सोशल मीडिया जिला संयोजक रविन्द्र ठाकुर, सह संयोजक सोनू गुप्ता, रोहित शर्मा उपस्थित थे | इसी तरह से उन्होंने सेक्टर 40 स्थित हनुमान मंदिर में दूध फल वितरण कार्यक्रम में भाग लिया उनके साथ नीना तिवाड़ी भी मौजूद थी | सेक्टर 24 स्थित मार्किट में फलाहार वितरण में भाग लिया | इस मौके पर उनके साथ स्थानीय पार्षद सुनीता धवन, अवनीश बंसल, अनिल वोहरा, चिरंजीव सिंह, जसविंदर कौर, नेहा अरोड़ा भी उपस्थित थे | टंडन ने सेक्टर 22, सेक्टर 17 की मार्किट, में अलग अलग स्थानों पर दूध फल आदि वितरण कार्यक्रमों में भाग लिया |
इस मौके पर सह प्रभारी संजय टंडन ने सभी चंदिगढ़वासियों को बधाई प्रदान करते हुए कहा कि महाशिवरात्रि पर्व ये हमारी आस्था और विश्वास का पर्व है | ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान् शिव और पार्वती का विवाह हुआ था | लोग इस दिन व्रत आदि रख कर अपनी आस्था को दर्शाते हैं | उन्होंने सभी लोगों को बधाई प्रदान की |