गैर सरकारी समाज सेवी संगठन जे के एम वेल्फेयर फाउंडेशन ने आज अपना पहला फाउंडर्स डे स्थानीय गांधी स्मारक भवन सेक्टर 16 में धूमधाम से मनाया। इस मौके पर फाउंडेशन के चेयरमैन श्री सतपॉल शर्मा जी ने कार्याक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की। उन्होंने फाउंडेशन बनाने में अतुल्य योगदान देने वाली स्व: श्रीमति कृष्णा शर्मा और स्व: सुश्री गीता शर्मा जी को पुष्पांजलि भी भेंट की। अपने संबोधन में चेयरमैन साहिब ने बताया कि समाज सेवा को एक अभियान के रूप में अपनाने और फिर उसे लागू करने के लिए जे.के.एम. वेल्फेयर फाउंडेशन के गठन का सपना इन दोनों महानविभूतियों ने लिया था जो आज हमारे बीच नहीं है। उनकी सोच पर आधारित उनके सपने को आगे चल कर फाउंडेशन के मौजूदा सदस्यों ने न केवल पूरा किया है बल्कि गरीबी की रेखा से नीचे हाशिये पर रहने वाले असहाय लोगों की सेवा में फाउंडेशन सदैव तत्पर भी रही है और आगे रहेगी भी।
उन्होंने बताया कि फाउंडेशन द्वारा लिए गये विभिन्न संकल्पों में से एक संकल्प पक्षियों को रोजाना सुबह 5-6 बजे के बीच सतनाजा डालने का भी है जिसे उन्होंने फीड द बर्डस नाम दिया है। फाउंडेशन के वालंटियर्स इस मुहिम को बदस्तूर आज भी जारी रखे हैं। चेयरमैन साहिब ने बताया कि वे उक्त सतनाजा शहर के विभिन्न दानी सज्जनों से इकट्ठा करते हैं और पहले से तय पक्षियों की जगहों पर जा कर डालते हैं फाउंडेशन रोजाना 20 किलो सतनाजा पक्षियों को डालती है इस हिसाब से पांच दिनों में 100 किलो और एक महीने में 600 किलो सतनाजा पक्षियों का डाला जाता है और यह आजीवन चलाये जाने वाला संकल्प है।
जे के एम वेल्फेयर फाउंडेशन के फाउंडर्स डे मौके पर गांधी स्मारक भवन के निदेशक डॉ. देवराज त्यागी जी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे समाज सेवा के विभिन्न कामों को लेकर फाउंडेशन की खासी प्रशंसा की। उन्होेंने कहा कि यह बड़ी बात है कि फाउंडेशन के चेयरमैन सतपॉल शर्मा जी के नेतृत्व में इसके वालंटियर्स कोविड-19 महामारी के उस काल में भी गरीबों की मदद करते रहे जबकि उस समय आम लोग बाहर निकलने से भी डरते थे। उन्होंने फाउंडेशन द्वारा चलाये गये फीड द बर्ड अभियान की भी सराहना की उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी बात है कि कोई संस्था उन मासूम पक्षियों के बारे में सोचती है जिन्हें हम अक्सर नजरंदाज कर देते हैं। इस पर फाउंडेशन के चेयरमैन ने कहा कि इसके पीछे फाउंडेशन की फाउंडर श्रीमति कृष्णा शमा और सुश्री गीता शर्मा जी की सोच रही है जो अपने समय में मोरों और कबूतरों को दाना डाला करती थीं हमने तो उनकी सोच को आगे बढ़ाया है।
इस मौके पर जाने माने नेच्रोपैथ डॉ. एम. पी. डोगरा जी को फाउंडेशन के चेयरमैन सतपॉल शर्मा जी ने गेस्ट आॅफ आॅनर के सम्मान से नवाजा। अपने संबोधन में डॉ. डोगरा जी ने फाउंडेशन से पर्यावरण संरक्षण और पानी बचाओ विषयों पर भी मुहिम चलाने की गुजारिश की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर हमें जे के एम वेल्फेयर फाउंडेशन से काफी उम्मीदें हैं क्योंकि आने वाले समय में पूरे विश्व में पर्यावरण और पानी को लेकर संकट की संभावने जताई जा रही हैं गर हम वक्त के रहते नहीं चेते तो बहुत देर हो चुकी होगी। इस पर फाउंडेशन के चेयरमैन ने उन्हें इस क्षेत्र में ध्यान देने का भरोसा दिलाया।
याद रहे फाउंडेशन का गठन हाल ही में कंपनी एक्ट 2013 के सेक्शन 8(1) में हुआ है मगर फाउंडेशन के चेयरमैन पिछले तीन दशकों से समाज के हर वर्ग की सेवा में लीन रहे हैं।
जे के एम वेल्फेयर फाउंडेशन के साथ खड़ी हैं मजबूत शख्सियतें
दूसरी ओर जे के एम वेल्फेयर फाउंडेशन के फाउंडर्स डे के मौके पर धारा फार्मास्युटिकल के मालिक श्री विपिन जैन जी तथा उनके सुपुत्र श्री संभव जैन जी ने फाउंडेशन को फीड द बर्डस अभियान के लिए 100 किलो सतनाजा दान में दिया। इस अवसर पर जाने माने समाज सेवक एवं धन्वंतरि धाम के संस्थापक सुभाष गोयल जी भी उपस्थित रहे। याद रहे गोयल जी फाउंडेशन द्वारा जारी फीड द बर्डस अभियान में अपना अहम योगदान देते आ रहे हैं। वे समय समय पर 100-100 किलो सतनाजा दान देते हैं और खत्म होने पर दुबारा और दान देने के लिए पूछते हैं।
इसके अलावा दैनिक सवेरा राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्र के मालिक एवं मुख्य संपादक श्री शीतल विज जी ने भी जे.के.एम. वेल्फेयर फाउंडेशन को हर प्रकार की मदद का भरोसा दिलाया है। चंडीगढ़ युनिवर्सिटी भी समय समय पर फाउंडेशन की फीड द बर्ड मुहिम को सहयोग करती रहती है। फाउंडेशन आप सब का तहेदिल से शुक्रिया अदा करती है।
Captions:-
1. Chairman of JKM Welfare Foundation Sh. Sat Paul Sharma is lightning the lamp on founders day.
2. Chairman of JKM Welfare Foundation Sh. Sat Paul Sharma is paying floral tribute to the founders of foundation on founders day
3.group photo of foundation members
4.Dr Bhupinder Sharma director of JKM Welfare Foundation addressing the gathering there.
5. Dr Dev Raj Tyagi director Gandhi Samarak Bhawan addressing the gathering there.
6. Dr MP Dogra Naturopath addressing the gathering there.
7. Sh. Vipin Jain ji owner of Dhara Pharmaceutical Ludhiana along with his son Sh. Sambhav Jain ji handing over cheque for 100 kg satnaja to Director of JKM Welfare foundation Dr Bhupinder Sharma on Founders Day. Subhash goyal ji renowned social worker and founder of Dhanwantri Dham was also present there.