गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आज इंद्रप्रस्थ लिटरेचर फ़ेस्टिवल पंचकूला के तत्वाधान में गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर ‘उन्नत भारत समुन्नत भारत काव्य के सोपान से’ विषय पर काव्य गोष्ठी आयोजित की गई ।राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रमणि ब्रह्मदत्त मार्गदर्शक, परमानंद दीवान एवं संतोष गर्ग संरक्षक, मुख्य अतिथि के सी वर्मा विशिष्ट अतिथि प्रेमलता चौधरी पटल पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ० कृष्णा आर्य ने की । पंचकूला इकाई की अध्यक्षा दर्शना सुभाष पाहवा ने सभी मेहमानों का स्वागत किया और मधुर स्वर में सरस्वती वंदना की। आभा मुकेश साहनी महासचिव ने सुंदर मंच संचालन कर के समां बांध दिया। उपाध्यक्ष नीरू मित्तल नीर और सचिव निशु सुशांत ने सभी प्रतिभागियों की सराहना की।
परमानन्द दीवान, चंद्रमणि ब्रह्म दत्त , कृष्णा आर्य, केसी वर्मा, प्रेमलता चौधरी, नीरू मित्तल,आभा मुकेश साहनी , पृथ्वी सिंह बैनीवाल, नीरू मित्तल, निशु सुशांत ने देशभक्ति पर अपनी रचनाओं के माध्यम से ख़ूब वाहवाही बटोरी । डॉ० इंदिरा गुप्ता यथार्थ,सुनीता गर्ग , अनुपमा पाराशर, अनीता जैन, नीरजा शर्मा , गरिमा गर्ग, चंद्रकला जैन, दीनदयाल दीक्षित, परमिंदर सोनी, शशि कांत श्रीवास्तव ने भी खूबसूरत रचनायें सुनाईं। अंत में अध्यक्षादर्शना सुभाष पाहवा ने सभी का धन्यवाद किया ।