कांग्रेस के भगौड़े शर्मा औऱ निर्मल बीजेपी का विकल्प नही, सिर्फ़ कांग्रेस ही करा सकती है लोगों के काम
निर्मल औऱ शर्मा ने भी कांग्रेस में ही रहते हुए कराया था विकास-अरोड़ा
अंबाला, 24 दिसंबर ( )। कांग्रेस की मेयर पद की उम्मीदवार मीना अग्रवाल और पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार के लिए पार्टी ने अपने दिग्गज नेताओं को मैदान में उतार दिया है। इसी के चलते गुरुवार को पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा समेत कांग्रेस के चार-चार विधायक और कई पूर्व विधायक ने भी प्रचार के लिए अंबाला पहुंचे। अंबाला में कांग्रेस के प्रचार और किसानों के डर के कारण बीजेपी खुलकर अपना प्रचार भी नहीं कर पा रही। बीजेपी के नेताओं को पुलिस सुरक्षा के बीच अपनी जनसभाएं करनी पड़ रही है। वार्ड नंबर एक में हुई बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष की एक सभा में आम जनता से ज्यादा पुलिस कर्मचारियों की संख्या थी। इसी से साफ होता है कि बीजेपी कितना डरी हुई है।
मीना अग्रवाल के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा ने बीजेपी और कांग्रेस से अलग होकर अपना दल बनाकर चुनाव लड़ रहे नेताओं पर जमकर जुबानी हमला बोला। अरोड़ा ने कहा कि जब बीजेपी के लोग जनता के बीच वोट मांगने आएं तो उनसे छह साल में कराए गए काम का हिसाब जरूर मांगना। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ही देश में सबको बराबरी का हक दिया। कांग्रेस ने ही सूचना का अधिकार दिया। कांग्रेस ने ही गरीब को ऊपर उठाने का काम किया। इसलिए इस चुनाव से अंबाला की जनता आने वाली सरकार की नीव डालने का काम करते हुए कांग्रेस उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताने का काम करेगी। अरोड़ा ने कहा कि कांग्रेस से अलग होकर अपनी पार्टी बनाकर चुनाव लड़ रहे निर्मल सिंह और विनोद शर्मा ने भी कांग्रेस से ही अंबाला का विकास करवाया था। इसलिए केवल कांग्रेस ही बीजेपी को इस प्रदेश से बाहर भगा सकती है, कोई निर्दलीय या फिर दूसरा दल ये काम नहीं कर सका।
नारायणगढ़ की विधायक शैली चौधरी ने कहा कि छह साल में हर किसी ने बीजेपी के काम को अच्छे से देख लिया है। बीजेपी की जनविरोधी सरकार ने किसी भी वर्ग का भला नहीं किया। आज हर कोई कर्मचारी, मजदूर, नौजवान और किसानों की हालत को देख रहा है। इसलिए अब अंबाला की जनता प्रदेश में सबसे पहले यहां से बीजेपी को चलता करने की शुरूआत करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा सभी का साथ दिया है। इसलिए 27 दिसंबर को कांग्रेस के उम्मीदवारों के पक्ष में वोट देकर हर किसी ने किसानों का साथ देना है।
असंध के विधायक शमशेर सिंह गोगी ने कहा कि अंबाला की जनता के पास अब 2014 में बीजेपी को दी गई वोट की गलती को सुधारने का मौका है। बीजेपी को प्रदेश से खदेड़ने के लिए निगम के चुनाव से ही शुरूआत करनी है। उन्होंने कहा कि यहीं से बीजेपी के सफाए की शुरूआत होगी। गोगी ने विनोद शर्मा और निर्मल सिंह का नाम लिए बिना कहा कि कांग्रेस के भगोड़े बीजेपी को नहीं भगा पाएंगे। केवल कांग्रेस की एक ऐसी पार्टी है, जो बीजेपी को भगाने का दम रखती है। इसलिए 27 दिसंबर के दिन चौकसी रखते हुए हर व्यक्ति को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करना है। उन्होंने कहा कि आज एक उम्मीदवार जीतने के बाद दो हजार नौकरियां देने की बात कह रहा है, जबकि निगम में कुल 850 कर्मचारियों की ही नौकरी है। इसलिए ये लोग झूठ की दुकानें खोलकर जनता के बीच जा रहे हैं और इसके लिए इन्हें सबक सिखाने की जरूरत है, जो जनता 27 दिसंबर को अपनी वोट के जरिए करेगी।
नूह के विधायक आफताब अहमद ने कहा कि आज केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार तानाशाही हो चुकी है, लेकिन जनता की आवाज और ताकत बहुत बड़ी है। अंबाला में लोगों ने जिस प्रकार से इकट्ठे होकर सीएम का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया, उसे आगे बढ़ाते हुए मीना अग्रवाल को वोट देकर किसान आंदोलन में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देनी होगी। आफताब अहमद ने बरोदा उपचुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां के लोगों ने बीजेपी-जेजेपी सरकार को आइना दिखाते हुए कांग्रेस उम्मीदवार को जिताकर प्रदेश की राजनीति को एक नई दिशा दी है। अब अंबाला की जनता को प्रदेश में बदलाव की लहर की शुरूआत करनी होगी।
साढौरा की विधायक रेणु बाला ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की जनविरोधी सरकार जनता पर अत्याचार करने से पीछे नहीं हट रही। आज महिलाओं, युवाओं, कर्मचारियों हर वर्ग की स्थिति देखें तो हर वर्ग इस सरकार से दुखी है। सरकार आज नौकरियों पर लगे युवाओं को नौकरी से हटा रही है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं का नारा देने वाली बीजेपी सरकार के राज में गरीब तबके की महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है और इनका ये नारा केवल बातों तक ही सीमित होकर रह गया है। इसलिए 27 तारीख को मीना अग्रवाल और कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान कर इस सरकार को सबक सिखाने का काम करना होगा। उन्होंने कहा कि नए कृषि कानूनों से किसान के साथ आम गरीब भी सबसे ज्यादा दुखी होगा। इस दौरान रोहित जैन, किरण बाला जैन, राजविंद्र कौर, जसबीर मलोर, सुखविंद्र जैलदार, श्यामलाल सैनी, कुलदीप कौर, अमरप्रीत सिंह, राय सिंह, नरेंद्र, अवधेश, विमला सरोहा मौजूद थे।
अपने प्यार को बनाए रखना – मीना अग्रवाल
अपने चुनावी प्रचार के दौरान कांग्रेस की मेयर पद की प्रत्याशी मीना अग्रवाल ने कहा कि जिस प्रकार अंबाला की जनता लगातार उन्हें प्यार और सहयोग दे रही है। उससे उनकी जीत साफ दिखाई दे रही है। उन्होंने अंबाला की जनता से अपने प्यार को इसी प्रकार से बनाए रखने की भी अपील की।