आज दिनांक 08/12/2020 को काले कृषि कानून के विरोध में किसानों के द्वारा भारत बन्द का आह्वान किया गया था ,जिसके अन्तर्गरत जाले विधानसभा के महागठबन्धन के सभी दलों के द्वारा महागठबन्धन के प्रत्यासी डॉ मशकूर अहमद उस्मानी की अध्यक्षता में और हरेश कुमार सिंह (अंचल सचिव भाकपा के संचालन में जाले के शकंर चौक पर पर शांति से किसानों के समर्थन में भारत बन्द ट्रेक्टर ,ट्रॉली से घेरकर किया गया ।इस सभा को महागठबन्धन के सभी नेताओं ने सम्बोधित करते हुए कहा ।मोदी जी ने जो तीन काले कानून अडानी और अम्बानी के लिए लाए हैं ,उसे अविलम्ब वापस लें और किसानों के लिए MSP पर कानून बने ।ये कानून किसानों के पीठ पर ही नही बल्कि किसानों के पेट पर खंजर घोपने का काम किया है ।इस सभा को डॉ मशकूर अहमद उस्मानी प्रखण्ड कांग्रेस कमिटि जाले प्रखण्ड महासचिव संजीव कुमार ठाकुर के साथ साथ हरेश कुमार सिंह (अंचल सचिव भाकपा) सुधीर कुमार (पूर्व प्रत्यासी) डॉ राधेश्याम मंडल (अवकाश प्राप्त प्राध्यापक) राम याद महतो (पूर्व अंचल सचिव भाकपा) लोहा सिंह (सहायक अंचल सचिव भाकपा ) मो कलाम ,रूपेश मंडल, सुशील कुमार मिश्र,उदय यादव,राम सेवक राम,नरेश चौधरी (पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष) पौसु दास ,राम आशीष दास, सीता राम बैठा,तेज नारायण राउत,अशरफी चौपाल,सुशील चौपाल,सरफराज अंसारी ,शहजाद,बलदेव बैठा ,शेख अख्तर हुसैन जालवी ,काविश ,ताबिश, शरीफुर रहमान,फैजयाब,शमशाद खान,जामी,फैसल,रहमत अली,मो०अनसार,नेयाज अहमद,आरजू बेग,सुल्तान ने सम्बोधन किए ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग किये इस तीनों काले कानून को वापस लें ।
Chandigarh TodayDear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org
Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020