चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री ।नगर की समाज सेवी व कलाकार महिलाओं ने चंडीगढ़़ क्लब में करवाचौथ पर्व पर आकर्षक वेशभूषा में अनेक कार्यक्रम करते हुए मनाया। सुन्दर फैशनेवल रंग बिरंगे कपड़े पहने हुए विभिन्न संस्थाओं व संभ्रांत परिवारों महिलायें सुबह से हीआई हुई थी । एक दूसरे से मिलने के बाद तंबोला ख्ेाला। कुछ महिलाओं ने मेंहदी लगवाई। प्राइज डिस्टीव्यूशन हुआ और चंडीगढ़ क्लब में सुन्दर फूलों के भरे खुशगवार मौसम में अनेक आकर्षक मुद्राओं में फोटो ग्राफी की । इस अवसर पर समाज सेविका व अखाड़ा जिम की ऑनर रजनी शर्माऔर अपनी मां बीना शर्मा के साथ आई हुई थी। जो रोटरा हिमालय एन जी ओ से जुड़ी हैं काफी वूक्षारोपण करवा चुकी हैं।। ये दोनो मां बेटी कम ,बहने लग रही थी। दोनों बहुत खुश थी। उन्होंने बताया कि उनके साथ उनके पति ने भी करवाचौथ का व्रत रखा है। उनका कहना है कि जैसे पति की लम्बी आयु के लिए महिलायें करवाचौथ का व्र्रत रखती है वेसे ही पुरूषेंा कोअपनी पत्नी की लम्बी आयु के लिए व्रत रखना चाहिए। यहॉ टीवी मेकअप अर्टिस्ट सुष्मिता सिंह आई हुई थी । जो यलो पारम्परिक ड्रेस में आकर्षक लग रहीं थी। उन्होंने बताया कि आज करवाचौजीथ पर ड्रैस का कलरजीम रैड रखा गया है। लेकिन अपनी इच्छा से कुछ भी पहन सकता है जरूरी नही है।आज यहॉ सनी डे में सबके साथ बहुत इन्ज्वाय किया ।
Chandigarh TodayDear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org
Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020