हाउसिंग बोर्ड के फ्लैटों केअलाटिकी मांग को लेकर मकान बचाओ समिति का प्रतिनिधि मण्डल संासद किरण खेर से मिला
चंडीगढ़़,सुनीता शास्त्री। हाउसिंग बोर्ड के फ्लैटों में अलाटियों की ओर से जरूरत के अनुसार किये गए निर्माणों और अंदरूनी तब्दीलियों को रेगुलर करवाने की लम्बे समयँ से की जा रही मांग को लेकर लिए बोर्ड के अलाटियों की ओर से बनाई गई मकान बचाओ समिति का एक प्रतिनिधि मण्डल समिति के प्रधान कमल किशोर शर्मा की अगुवाई में स्थानीय संसद मैंबर किरण खेर के चंडीगढ़ स्थित दफ्तर उनसे मुलाकात करने पहुंचा। समिति के प्रतिनिधि मण्डल में शामिल मैंबरों ने बोर्ड के अलाटियों के मांगों को लेकर त्यार किया गया एक ज्ञापन संसद मैंबर किरण खेर के निजी सहायक उमा कांत तिवारी को सौंपा। समिति के प्रधान कमल किशोर शर्मा ने बताया कि उनकी ओर से आज स्थानीय संसद मैंबर को दिए गए ज्ञापन में हाऊसिंग बोर्ड द्वारा फ्लैटों के वासियों को भेजे जा रहे नोटिसों को निरस्त करवाने, फ्लैटों में जरूरत अनुसार किये गए निर्माणों को दिल्ली सरकार की तर्ज पर वन टाइम सैटलमेंट के तहत रेगुलर करने और फ्लैटों में जरूरत मुताबिक किये बदलावों को पास करवाने हेतु मांग की गई। प्रतिनिधि मंडल में अविनाश धवन , रमन शर्मा, प्रदीप यादव, रविन्द्र ठाकुर, सुमित शर्मा, भूषण भारद्वाज, भाजपा के जिला नम्बर 2 के उपाध्यक्ष श्रवण मिश्रा और मण्डल अध्यक्ष वीरेंद्र टम्टा शामिल थे।