Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

रूरल डिवेलपमेंट फण्ड पंजाब के गांवों में लगाने के लिए मोदी सरकार वचनबद्ध है: तरूण चुघ

0
119

रूरल डिवेलपमेंट फण्ड पंजाब के गांवों में लगाने के लिए मोदी सरकार वचनबद्ध है: तरूण चुघ

रेलवे ड्राइवर ओर गार्ड्स प्रदेश सरकार की लिखत सुरक्षा आश्वासन के बिना ट्रैन चलने को तैयार नही
चंडीगढ़, सुनीता शास्त्री।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने कैप्टन अमरिन्दर सिंह सरकार को किसानों के आन्दोलन की आड में पंजाब में अर्बन नक्सल को बढावा देना का आरोप लगाया। साथ ही आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की ओर से पंजाब राज्य को भेजे गए ग्रामीण विकास फंड को गाँव के विकास में न लगाकर इधर उधर खर्च किया जा रहा है। बीजेपी कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार से आरडीएफ का हिसाब पूछ रही है व पैसा गांव में ही लगाने के लिए पक्का लर रही है तो फण्ड को इधर उधर करने वाली कांग्रेस इसे गलत तरीके से लोंगो को गुमराह कर रही है।चुघ ने कैप्टन सरकार पर मोदी सरकार द्वारा पंजाब को मिलने वाले ग्रामीण विकास फण्डो को भारी मात्रा में दुरउपयोग करने का आरोप लगाते हुये कहा की मोदी सरकार ने जो पैसा गांव की गलीयों ,नालीयों ,सडको के लिये बेजा था ,उस पैसा का दूरउपयोग करके कैप्टन सरकार अपने शाही खर्चो को पूरा करने के लिये करते है।चुघ ने कहा कि मोदी सरकार गांव के विकास को लेकर बचनबद्ध है और कोई भी फंड बंद नही किया है उल्टा मोदी सरकार आरडीएफ फण्ड को कही ओर ना खर्च कर केवल गांव में लगाने के लिए वचनबद्ध है।

चुघ ने कहा की कोरोना महामारी के कारण पहले ही व्यापार चरमरा चुका था। पंजाब की अर्बन नक्सल हितैषी नीतियों के कारण एवं बडे उद्योग के खिलाफ बनाये जा रहे माहौल से पंजाब में नए उद्योग लगाने वाले अपने इरादों में बदलाव करने में मजबूर हो रहे है। चुघ ने कहा की केंद्र सरकार रेल चलना चाहती है 200 मालढुलाई के रेल खडे हैं पर कैप्टन अमरिन्दर सिंह की सरकार सुरक्षा आश्वासन क्यो नही दे रही । रेलवे ड्राइवर ओर गार्ड्स प्रदेश सरकार की लिखत सुरक्षा आश्वासन के बिना ट्रैन चलने को तैयार नही है।चुघ ने कहा की जो उद्योग पंजाब में कारोबार कर रहे है वो पंजाब सरकार की गलत नीतियों के कारण बंद हो रहे कारोबार के चलते रोजाना 1500 करोड का नुकसान सहने के लिए मजबूर है।