हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे किसान-मज़दूरों पर लाठीचार्ज किये जाने की कड़ी निंदा की है और आढ़तियों को रोकने के लिए की गई दमनपूर्ण कार्रवाई का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि किसानों के खिलाफ केंद्र सरकार के तीन अध्यादेशों के विरोध में प्रदेश कांग्रेस 21 सितंबर को प्रदेश भर में जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करेगी और महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देगी।
कुमारी सैलजा आज चंडीगढ़ में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी श्री कृष्णा अलावरु के साथ पत्रकारों से विमर्श कर रही थी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को फसलों के लिए मिलने वाले न्यूनतम समर्थन मूल्य को खत्म करना चाहती है, साथ ही सीधे बड़ी कंपनियों के साथ डील करके आढ़तियों को भी खत्म करना चाहती है। लेकिन किसानों के लिए आढ़ती एटीएम की तरह हैं, जिनसे अपनी हर जरुरत के लिए वक़्त पड़ने पर आर्थिक मदद लेता रहता है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार कुछ बड़ी कंपनियों को फायदा देने के लिए किसान, मज़दूर और आढ़तियों को खत्म करना चाहती है। कृषि देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और कोरोना काल में भी कृषि ने ही अर्थव्यवस्था को कुछ सहारा दिया है। इनमें 85 % छोटे किसान हैं। जब आढ़ती की बजाय बड़ी कंपनियां डील करेंगी तो क्या ये किसान उनसे डील कर पाएंगे। क्या आढ़ती को इस सिस्टम से बाहर कर देने से किसान अपनी ज़रूरत के वक़्त इन बड़ी कंपनियों से या बैंकों से आर्थिक मदद ले पाएंगे।
कुमारी सैलजा ने कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को अपनी विरोध जताने का अधिकार है और जब इन किसान मजदूरों ने विरोध करना चाहा तो सरकार ने दमनपूर्ण कारवाई करके रात से ही उनकी धर पकड़ शुरू कर दी। इतना ही नहीं , इस जन विरोधी सरकार ने प्रदर्शन के लिए आये किसानों पर लाठीचार्ज भी किया। कांग्रेस इसकी निंदा करती है और किसान मज़दूरों और आढ़तियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करेगी। 21 सितंबर को प्रदेश के सभी मुख्यालयों ओर धरना प्रदर्शन होगा और महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देंगे। कांग्रेस सड़क पर ही नहीं सदन में भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरेगी।
इससे पूर्व भारतीय यूथ कांग्रेस ने देशव्यापी आंदोलन में हरियाणा में रोजगार हेल्पलाइन जारी की इस अवसर पर यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी श्री कृष्णा अलावरु ने देश के बेरोजगार युवाओ से अपील की कि वे इस हेल्पलाइन नंबर 7998799854 पर मिस्ड काल करके खुद को रजिस्टर करे। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि देश में वेरोज़गारों को 6000 रुपये प्रति माह दिए जाएं। इसके साथ ही युवा कांग्रेस ने अपने इस अभियान के लिए तीन गाने भी रिलीज़ किये। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण करोड़ों लोगों से रोजगार छिन गए हैं। अर्थव्यवस्था निचले स्तर तक जा चुकी है, देश के उद्योग धंधे ठप हो गए हैं। हम इस हेल्पलाइन के माध्यम से बेरोज़गारी की वास्तविक स्थिति सामने लाएंगे। हालांकि जो आंकड़े हैं उनमें भी बेरोज़गारी की हालत चिंताजनक है, लेकिन हमारा मानना है कि वास्तविक स्थिति ज़्यादा गंभीर है। बेरोजगार इस हेल्पलाइन से जुड़ेंगे तो वास्तविक स्थिति सामने आ पाएगी। कृष्णा अलावरु ने कहा कि पूरी दुनिया के देशों में कोरोना पर नियंत्रण लाने का काम हो रहा है लेकिन भारत में यह बढ़ता ही जा रहा है। दूसरे देश अपनी जनता की जेब में पैसा डाल रहे हैं, जबकि भाजपा सरकार 21 दिन तक लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाकर जनता को लूटती रही। भाजपा के जुमले-झांसे और नाटक-नौटंकी में देश के युवाओं की कोई दिलचस्पी नहीं है। अब युवा रोजगार मांग रहा है, उन्हें रोजगार दो।
बेरोजगारी के मुदे पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि CMIE की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में बेरोजगारी की हालात 33.5% हो गयी है। सरकार को जवाब देना होगा की रोजगार के लिए सरकार क्या कर रही है। सरकार कोरोना से उपजे हालात से भी निबटने में नाकाम राह है।
इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश कांग्रेस महासचिव डॉक्टर अजय चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के राजीनीतिक सचिव श्री राम किशन गुज्जर, विधायक श्री शीश पाल केहरवाला, प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष श्री रोहित जैन, भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय महाचिव सुश्री प्रतिभा रघुवंशी, दीपक चोटीवाला, हरियाणा युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अनंत दहिया, श्री दिव्यांशु बुधिराजा, श्री विनीत कम्बोज, शिवी चौहान और राहुल राव भी मौजूद थे।