Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

अयोध्या जी में श्री राम मंदिर के भूमि पूजन परभाजपा बंटेगी 25 क्विंटल देसी घी के लड्डू

0
86

श्री राम मंदिर भूमि पूजन से पूर्व और पूजन उपरान्त अपने- अपने घरों में जलाएं दीये : अरुण सूद
श्री राम मंदिर भूमि पूजन उपरान्त कुष्ठ आश्रम, वृद्धाश्रम ,अनाथालय,बेघरों, झुग्गी और झोपडी में चंडीगढ़ढ़ भाजपा बांटेगी लड्डू- अरुण सूद
चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा 5 अगस्त को श्री अयोध्या जी में भगवान श्री राम जी के भव्य मंदिर निर्माण का नींव पत्थर रखा जायेगा । इस उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ढ़ द्वारा 25 क्विंटल देसी घी के लड्डू वितरित किये जायेंगे । यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने प्रदान की ।उहोंने बताया कि लगभग 500 वर्षों से भी अधिक जिस घडी की प्रतीक्षा सभी देशवासियों की थी वो दिवस आ गया है । अब श्री अयोध्या जी में भगवान श्री राम जी के भव्य मंदिर का निर्माण होगा जिसके लिए सभी देशवासी और विदेशों में राम भक्तों में काफी उत्साह है इसी ख़ुशी और हर्षोल्लास से चंडीगढ़ढ़भाजपा के कार्यकर्ता भी अछूते नहीं हैं । पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्साह पूरी चरमसीमा पर है । इसीलिए इस दिन कार्यकर्ता 25 क्विंटल देसी घी के लड्डू वितरित करने जा रहे हैं । इसके लिए तैयारियां जोरो शोरो से चल रही हैं । इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए पार्टी के प्रदेश महामंत्री रामबीर भट्टी को कोऑर्डिनेटर लगाया गया है । इस काम में वरिष्ठ उप महापौर रविकांत शर्मा, सचिव अनूप गुप्ता, प्रवक्ता गौरव गोयल और पार्षद विनोद अग्रवाल भी उनका हाथ बंटा रहे है । उनकी देख रेख में पार्टी कार्यालय में आज से हलवाई लड्डू बनाना शुरू कर चुके हैं गौरतलब है कि इस काम में 30 लोगों की टीम दिन रात लड्डू तैयार करने में जुटी है, जो निरन्तर 24 घंटे लड्डू बनाने का काम करती रहेगी ।अरुण सूद ने बताया कि पार्टी कार्यालय में जहाँ लड्डू तैयार किये जा रहे हैं, उस स्थान पर साफ़ सफाई का पूरी तरह से ध्यान रखा गया है । निर्माण स्थल में स्वच्छता के साथ साथ शुद्धता, गुणवत्ता, सोशल डिस्टेंस और वे सभी प्रकार के नियमों की पालना की जा रही है जो कोरोना को लेकर जारी हुए हैं । साथ ही उन्होंने बताया कि भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनने जा रहा है ये हम सभी के लिए शुभका दिन है । इस दिन समाज का कोई भी वर्ग अछूता न रहे इसके लिए पार्टी ने ये निर्णय लिया है कि 25 क्विंटल लड्डू विशेष तौर पर कुष्ठ आश्रम, वृद्धाश्रम , अनाथालय, बेघरों, झुग्गी और झोपडी में रहने वाले लोगों के बीच वितरित किया जायेगा ताकि वो लोग भी इस पावन दिवस को धूमधाम से मना सकें । उन्होंने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं और चंडीगढ़ढ़वासियों का आह्वान करते हुए कहा कि इस पावन अवसर पर शिलान्यास से पूर्व संध्या यानी 4 अगस्त और शिलान्यास के उपरान्त 5 अगस्त की शाम को सभी लोग दोनों दिवस अपने अपने घरों में दीये जलाएं और अपनी प्रसन्नता प्रकट करें ।