चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री। डॉ राजीव सिवाच ने 1 अगस्त 2020 से राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के पंजाब क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ के मुख्य महाप्रबंधक के रूप में पदभार ग्रहण किया है। डॉ राजीव सिवाच हिसार के चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय से एग्रीकल्चर में ग्रेजुएट हैं और उन्होंने एनडीआरआई, करनाल से कृषि अर्थशास्त्र में पीएचडी किया है।इससे पहले डॉ सिवाच ने नाबार्ड के नई दिल्ली क्षेत्रीय कार्यालय और हरियाणा क्षेत्रीय कार्यालय के प्रभारी अधिकारी के रूप में कार्य किया है। दिल्ली में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने भारत सरकार के प्रमुख कार्यक्रम यथा एलटीआईएफ, पीएमएवाई (जी), सूक्षम सिंचाई निधि, एग्रीकल्चर मार्केटिंगइं फ्रास्ट्रक्चर फंड के नीति निर्माण के लिये भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयोंके साथ व्यापक समन्वय किया। हरियाणा में उन्होंने सूक्ष्म सिंचाई निधि का कार्यान्वयन और कृषि विपणन कार्यों के लिए रिकॉर्ड समर्थन सुनिश्चित किया ।उन्होंने कहा कि पंजाब राज्य में नाबार्ड की प्राथमिकताओं में आरआईडीएफ और अन्य निधियों के माध्यम से ग्रामीण बुनियादी ढांचे का विकास करना, ग्रामीण सहकारी बैंकों को मजबूत करना, पैक्स का कंप्यूटरीकरण एवं उन्हें एमएससी के रूप में बदलना, किसानों को किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) में संगठित करना, ग्रामीण युवाओं के कौशल विकास के माध्यम से सूक्ष्म उद्यमों को बढ़ावा देना, केसीसी, जेएलजी और एसएचजी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में ऋण प्रदान करना शामिल है।
Home
Citizen Awareness Group डॉ राजीव सिवाच मुख्य महाप्रबंधक ने नाबार्ड पंजाब क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ का...
Chandigarh TodayDear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org
Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020