Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

बिहार में किंगमेकर बन सकते हैं लालू प्रसाद यादव, लेकिन  मंगल की महादशा शुभ  नहीं: रितु सिंह

0
183
चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री।चुनाव नजदीक आते ही ज्योतिषीय विश्लेषणों पर लोगों की नजर रहती ही है। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्रप्त ज्योतिषी रितु सिंह का कहना है कि सितारे संकेत दे रहे हैं कि बिहार चुनाव में लालू प्रसाद यादव किंगमेकर की भूमिका में आ सकते हैं। लेकिन उनकी सेहत पर भी गंभीर खतरा नजर आ रहा है।वहीं नीतीश कुमार केंद्र की राजनीति में सक्रिय हो सकते हैं।अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्रप्त ज्योतिषी रितु सिंह ने बिहार चुनाव व राजनीतिक दिग्गज लालू प्रसाद यादव व उनके बेटों को लेकर शानदार ज्योतिषीय विश्लेषण प्रस्तुत किया है। रितु सिंह के अनुसार बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के ग्रह गोचर जहाँ एक ओर उनकी सशक्त राजनीतिक पारी की ओर इशारा कर रहे हैं, वही स्वास्थ्य की दृष्टि से अति अनिष्टकारी योग बना रहे है। लालू की कुंडली मे 2022 तक मंगल की महादशा लालू प्रसाद यादव की कुंडली मेष लग्न और कर्क राशि की है द्वितीय भाग जोकि वाणी का है में सूर्य की उपस्थिति उन्हें जहाँ ओजस्वी वक्ता के रूप में प्रतिष्ठित करती है वहीं पंचमेश होने के कारण उनकी संतान को ये गुण विरासत में मिले हैं वर्तमान काल में मंगल की महादशा में शुक्र की अंतर्दशा चल रही है वर्ष 2018-2022 तक मंगल की महादशा शारीरिक मानसिक व सामाजिक तीनों मोर्चों पर बहुत अनुकूल नहीं है मंगल लग्नेश होने के साथ साथ अष्टमेश भी है साथ ही नवमांश कुंडली में शत्रु राशि में होने के कारण शुभ प्रभाव नहीं दे रहा है जनवरी 2020 से शुक्र की अंतर्दशा लगी है और शुक्र इनकी कुंडली में मार्केश है जिस कारण सेहत में निरंतर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जहाँ नवंबर के बाद सेहत को लेकर अति सावधान रहने की आवश्यकता है।वहीं कर्म भाव (दशम भाव) में गुरूवार शनि का गोचर और इनका चतुर्थ भाव से दृष्टि सम्बन्ध एक बेहद शानदार स्थिति बना रहा है । लालू जी के राजनीतिक पटल पर परचम लहराने की ।जनता एक बार फिर आपकी पार्टी के नेतृत्व पर अपना विश्वास व्यक्त कर सकती है ।केंद्र में जा सकते है नीतीश  -लालू प्रसाद के सामने प्रतिद्वंदी की भूमिका में होंगे नीतीश कुमार।  जिनकी छवि एक ईमानदार और कर्मठ नेता की है। नीतीश जी की कुंडली में राहु की महादशा में बुद्ध की अंतर्दशा चल रही है । बुध लग्नेश होने के साथ भाग्य भाव में विराजित हैं जो एक शुभ योग है राहु की महादशा इन्हें केंद्र में प्रवेश भी करा सकती है ।अत: नीतीश कुमार एक प्रबल प्रतिद्वंद्वी के रूप में सामने आएंगे , लालू प्रसाद यादव जी  तेज प्रताप यादव तेजस्वी यादव तथा नीतीश कुमार की जनम पत्रिकाओं के ज्योतिषीय विश्लेषण के आधार पर कहा जा सकता है की यदि तेजस्वी यादव कुछ ज्योतिषियों उपायों के साथ लालू प्रसाद जी के निर्देशन में मेहनत के साथ तैयारी करें तो उनका बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में राजतिलक होना निश्चित है।