डीगढ़भाजपा की प्रथम बड़ी वर्चुअल रैली में बड़ी संख्या में लोगो ने लिया हिस्सा।
चंडीगढ़ सुनीता शास्त्री। केंद्र की मोदी सरकार पार्ट दो के सफल एक वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा देशव्यापी जनसंपर्क अभियान के तहत चंडीगढ़ भाजपा द्वारा एक विशाल चंडीगढ़ जन संवाद वर्चुअल रैली का आयोजन किया गया व प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर अभियान के तहत लोकल पर वोकल पर आधारित स्वदेशी वस्तुओं के इस्तेमाल सम्बन्धी शपथ ली गयी। अपनी तरह की इस प्रथम अनूठी रैली में केंद्रीय विधि एवं कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दिल्ली भाजपा मुख्यालय से मुख्य वक्ता को रूप में हिस्सा लिया तथा चंडीगढ़भाजपा के प्रभारी प्रभात झा ने भोपाल से कार्यकर्ताओ को सम्बोधित किया जबकि चंडीगढ़प्रदेश कार्यालय कमलम में प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद, पूर्व अध्यक्ष व राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य संजय टण्डन, संगठन महामंत्री दिनेश कुमार, मेयर राजबाला मालिक प्रदेश कोर कमेटी सदस्य रघुवीर लाल अरेड़ा, उपाध्यक्ष प्रेम कोशिक व प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर ,व रामबीर भट्टी सहित बड़ी संख्या में पार्षद, प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष , मोर्चा अध्यक्ष आदि ने उपस्थित रह कर रैली में शामिल हुए । इनके अलावा सांसद किरण खेर सहित भारी संख्या में कार्यकर्ताओं और आम जनता ने डिजिटल माध्यम से रैली को सुना व इसका हिस्सा बने।इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने आज तक के अपने 6 वर्षो के कार्यकाल में जनहित में बहुत कार्य किये है। देश की जनता ने भी इन कार्यो को अपना समर्थन दिया है जिसका सबूत जनता द्वारा पिछले साल हुए लोकसभा चुनावों में भाजपा को दोबारा से स्पष्ठ बहुमत देकर मोदी जी को पुन: सत्ता सौंपना है।जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए मोदी सरकार 2 में केंद्र द्वारा बहुत ही ऐतिहासिक फैसले लिए गए है।रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली पिछली सरकार जहां बहुप्रतीक्षित सुधारों और न्यू इंडिया के निर्माण के लिए जानी जाती है वहीं मोदी सरकार दो का यह प्रथम सफल वर्ष कड़े व बड़े फैसलों के लिए जाना जाएगा । इस एक वर्ष में सरकार ने कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं । जिनमें जम्मू कश्मीर से धारा 370 व 35ए हटाना , तीन तलाक की कुप्रथा को समाप्त करना, राम मंदिर के निर्माण की सारी अड़चनें दूर करना , नागरिकता बिल, आदि शामिल है।इन फैसलों के कारण इस एक वर्ष को साल एक काम अनेक, बड़े फैसले कम हुए फासले , एक भारत एकात्मक भारत, सशक्त भारत आत्मनिर्भर भारत के रूप में जाना जाएगा । चीन द्वारा किये गए हमले के बारे में बोलते हुए रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि जब तक नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, देश की सभी सीमाएं पूरी तरह से सुरक्षित हैं । किसी को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है ।उन्होंने कहा कि सर्वदलीय बैठक में पूरा देश प्रधानमंत्री था , केवल कांग्रेस और राहुल गांधी आखिर क्यों देश के खिलाफ है, ये बात समझ से परे है और अपने आप में इस बात का प्रमाण है की कांग्रेस की चीन के साथ कोई न कोई सांठगांठ है । अलावा इस कारोना महामारी के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जिस संयम और दूरदर्शिता से काम किया है वह अतुलनीय है देश की अर्थव्यवस्था को जहाँ फिर से पटरी पर लाने की ओर एक कदम है वहीँ प्रधानमंत्री ने देश को आत्मनिर्भर भारत बनाने का संकल्प लिया है ।