Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

कोरोना के दौरान पंजाब कॉलेजों को चुनौतियों को अवसरों में बदलना चाहिए: वीसी पंजाबी युनिवॢसटी

0
251

चंडीगढ़ ,सुनीता शांंस्त्री। मोहाली पंजाब अनएडिड कॉलेजिस एसोसिएशन (पुक्का), पंजाब अनएडिड टैक्नीकल इंस्टीटयूशन्स एसोसिएशन (पुटिया) और पंजाब अनएडिड डिग्री कॉलेजिस एसोसिएशन ने चुनौतियों को अवसरों में बदलना-पोस्ट कोविड युग में पंजाब के प्राइवेट कॉलेजिस विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया।डॉ बी.एस घुमन, उप कुलपति, पंजाबी युनिवॢसटी, पटियाला मुखय अतिथि थे; डॉ आशीष बलदी, डीन एंड प्रोफेसर, फैकल्टी ऑफ फार्मेसी, एमआरएस-पीटीयू, बठिंडा मुकय वक्ता थे, जबकि डॉ अंशु कटारिया, अध्यक्ष, पुक्का; प्रवक्ता, ’योईंट एक्शन कमेटी (जैक) और चेयरमैन, आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेजिस, राजपुरा, नजदीक चण्डीगढ इस वेबिनार के मध्यस्थ थे। श्री अश्वनी गर्ग, श्री अशोक गर्ग, डॉ गुरमीत सिंह धालीवाल, श्री दविंदर पाल सिंह (मोगा), सरदार सुखमंदर सिंह विशेष आमंत्रित सदस्य थे।डॉ बीएस घुमन ने पंजाब के सैकड़ों एजुप्रिनरों को प्रेरित करते हुए कहा कि अगर कोरोना खतरा है तो हमें संयुक्त रूप से इसे एकक अवसर में बदलना होगा। स्थिति से निपटने के लिए हमें शिक्षा के अपने मौजूदा मॉडल को शिक्षा के एक ऑनलाइन मोड में अपग्रेड करना होगा।घुमन ने अल्पकालिक कौशल आधारित पाठ्यक्रम शुरू करने पर जोर दिया, जिसे विद्यार्थी रोजगार के दृष्टिकोण से कोरोनवायरस के समय में ऑनलाइन विकल्प के रूप में चुन सकते हैं और शुरू कर सकते है। पुक्का के सदस्यों ने भएनआईआरएफ रैंक पर वीसी, पंजाबी युनिवॢसटी को बधाई दी।डॉ आशीष बाल्दी ने कहा कि कॉलेजों को मिश्रित शिक्षण कार्यक्रमों पर काम करने की जरूरत है, शिक्षा को शताब्दी पुरानी चाक-टॉक पद्धति से मूक/स्वयं/दीक्षा पोर्टल्स, आभासी कक्षाओं आदि की भागीदारी के साथ ई-लर्निंग विधियों में बदलना।बाल्दी ने प्रवेश/निकास पर दैनिक जांच, बाहरी लोगों की आवाजाही को विनियमित करने, छात्रों को तनाव पर परामर्श, नियमित जांच, प्रारंभिक क्वारंटीन और अलगाव की सुविधा, सक्त अनुसूची के साथ नियमित रूप से कीटाणुशोधन, व्यक्तिगत मास्क और स्वच्छता किट, सौशल डिस्टेंसिंग आदि सहित कई सावधानियां बरतने पर जोर दिया।श्री किशोर मुनिरथिनम (तमिलनाडु), श्री केसी जैन (मध्य प्रदेश), श्री श्रीधर विदुर (आंध्र प्रदेश) आदि ने भी इस वेबिनार में भाग लिया।