- देर रात को जुलाना पुलिस ने बंदी को मालवी फाटक के पास पकड़ा
- जिले में पिछले दो दिनों से किसी भी पॉजिटिव केस को नहीं किया गया पीजीआई रेफर, अधिकतर को किया होम क्वारेंटाइन
दैनिक भास्कर
Jun 10, 2020, 06:58 AM IST
जींद. जिले में मंगलवार को एक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया। अलेवा का रहने वाला सब इंस्पेक्टर जिसकी इन दिनों फरीदाबाद में पोस्टिंग हैं कोरोना संक्रमित मिला है। फरीदाबाद में ही 6 जून को सब इंस्पेक्टर का कोरोना टेस्ट सैंपल हुआ था, जिसकी मंगलवार को रिपोर्ट आई। इसके बाद फरीदाबाद प्रशासन ने जिला स्वास्थ्य विभाग को अवगत कराया। सब इंस्पेक्टर सोमवार रात को ही घर आया था और उसके बाद सुबह वापस फरीदाबाद चला गया। वहीं मंगलवार शाम को सिविल अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में थर्ड फ्लोर पर बनाए गए कोविड वार्ड से कोरोना पॉजिटिव बंदी फरार हो गया। उसकी पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद सुबह ही उसे कोविड वार्ड में दाखिल करवाया गया था।
जिले में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिले में अब तक कुल 60 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। हालांकि जिला स्वास्थ्य विभाग इनकी संख्या 59 बता रहा है। दिल्ली में दाखिल सफीदों के एक एनडीआरएफ जवान को अभी तक जिला स्वास्थ्य विभाग ने अपनी कुल कोरोना पॉजिटिव केसों की सूची में शामिल नहीं किया है। जिले में अब तक कुल 27 लोग कोरोना को मात देकर घर आ चुके हैं। जबकि 3 लोगों जो कोरोना पॉजिटिव थे और उन्हें दूसरी गंभीर बीमारियां थी उनकी मौत हो चुकी है।
2 दिन से जिले का कोई कोरोना पॉजिटिव नहीं किया गया पीजीआई रेफर
जिले से पिछले दो दिनों से किसी भी पॉजिटिव मरीज को पीजीआई रोहतक दाखिल नहीं किया गया है। जेल के एक बंदी को छोड़कर बाकी सभी पॉजिटिव केस को होम क्वारेंटाइन किया गया है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने फैसला लिया है कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार अब सिर्फ उन कोरोना पॉजिटिव केस को ही पीजीआई रोहतक रेफर किया जाएगा। जिनकी हालत गंभीर हो। यदि थोड़ी बहुत दिक्कत है तो उसे जिले के अस्पताल में ही दाखिल किया जाएगा।
पीपीई किट पहन रस्सी के सहारे कूदा तीसरी मंजिल से
जुलाना के वार्ड नंबर 11 निवासी युवक को शनिवार को पुलिस ने पशु के साथ अप्राकृतिक यौन शाेषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसके बाद उसका कोरोना टेस्ट करवा कर जेल भेज दिया गया था। सोमवार को उसकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। मंगलवार सुबह उसे जेल से लाकर सिविल अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग के कोविड वार्ड में दाखिल किया गया। हालांकि इस दौरान गार्द की ड्यूटी थी लेकिन वार्ड के बाहर बैठी हुई थी। शाम को कोरोना पॉजिटिव बंदी ने पहले पीपीई किट पहनी और उसके बाद खिड़की से रस्सी से बांधकर उससे नीचे कूद गया। जब चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव केस को संभालने के लिए आया तो बंदी मौके से गायब मिला। इसके बाद अस्पताल में लगी सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया। सूचना मिलने पर डीएसपी कप्तान सिंह, धर्मबीर सिंह मौके पर पहुंचे। देर रात को जुलाना पुलिस ने बंदी को मालवी फाटक के पास से पकड़ लिया।