- मोटो जी प्रो को 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है
- यूरोपीय बाजार में मोटो G प्रो की कीमत 27400 रुपए है
दैनिक भास्कर
May 27, 2020, 04:51 PM IST
बर्लिन. मोटोरोला ने अपने नए स्टाइलस सपोर्ट वाली स्मार्टफोन मोटो जी प्रो को जर्मनी ने लॉन्च कर दिया है। लुक्स और स्पेसिफिकेशन को देखते हुए इसे मोटो जी स्टाइलस का ही रीब्रांड वर्जन कहा जा रहा है। फिलहाल यह फोन बिक्री के लिए भी उपलब्ध नहीं है, हालांकि ग्राहक इसके अपडेट्स जानने के लिए साइट पर रजिस्टर्ड हो सकते हैं। फोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं और यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर से लैस है। इसमें इंटीग्रेडेट स्टाइलस भी मिलता है।
मोटो जी प्रो स्मार्टफोन: कीमत और वैरिएंट डिटेल्स
- मोटो जी प्रो को 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। यूरोपीय बाजार में इसकी कीमत 27400 रुपए है। कंपनी ने बताया कि इसकी डिलीवरी जून में शुरू की जाएगी, हालांकि स्पष्ट तारीख कास ऐलान नहीं किया गया है। यह मैजिस्टी इंडिगो कलर ऑप्शन में अवेलेबल है।
- गौर करने वाली बात यह है कि मोटो जी प्रो दिखने में मोटो जी स्टाइलस के रीब्रांड वर्जन नजर आ रहा है। इसे फरवरी 2020 में लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत $299 यानी करीब 22600 रुपए है।
- फिलहाल भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई सफाई नहीं दी गई है। अब देखने यह है कि भारत में इसे मोटो जी प्रो नाम से उतारा जाएगा या मोटो जी स्टाइलस के नाम से लॉन्च किया जाएगा।
मोटो जी प्रो स्मार्टफोन: बेसिक स्पेसिफिकेशन
- फोन में डुअल सिम सपोर्ट मिलता है। यह एंड्ऱॉयड वन प्लेटफार्म पर बेस्ड है और एंड्ऱॉयड 10 ओएस पर रन करता है।
- इसमें 1080×2300 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस मैक्स विजन डिस्प्ले है।
- फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज सपोर्ट मिलता है। माइक्रो एसडी कार्ड से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
- फोटोग्राफी के लिए इसमें तीन रियर कैमरे हैं। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 16 मेगापिक्सल का सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलता है। तीनों वर्टिकल पोजीशन में फिक्स है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जो पंच होल कटआउट में फिट है।
- इसमें 4000 एमएएच बैटरी है, जो 15 वॉट टर्बोपावर चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें 4G LTE, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, ब्लूटूथम वर्जन 5.0 और एनएफसी सपोर्ट मिलता है।
- फोन जीपीएस, एक्सीलेरोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, सेंसर हब और रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।