दैनिक भास्कर
Jun 02, 2020, 05:00 AM IST
कुराली. कुराली-चंडीगढ़ मार्ग पर बारिश के पानी के निकास का सही प्रबंध ना होने कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन सड़क किनारों पर भरने वाले बरसाती पानी के निकास का कोई प्रबंध नहीं हो सका। सड़कों के किनारों पर बरसाती पानी के बने छप्पड़ों कारण पैदल, साइकिल सवार और अन्य दो पहिया वाले वाहनो को निकलने में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही हैै। शहरवासियों ने चंड़ीगढ़ मार्ग पर सड़कों के किनारों पर भरे पड़े बरसाती पानी के निकास के लिए ठोस प्रबंध किए जाने की मांग की है।
शहर में कुराली बस स्टैंड से लेकर चनालो तक के बरसाती पानी के निकास के लिए काउंसिल की ओर से पहले लाखों रुपये खर्च करके बडा निकासी नाला बनाया हुआ था जिसको शहर में सीवरेज डालने के दौरान तोड़ दिया गया था। लेकिन बाद में इस नाले को तोड़ कर यहां पर सीवरेज की पाइपें डाली गई है। लेकिन इन पाइपों का आकर छोटा होने कारण ये पाइपें बरसाती पानी की मार को नहीं झेल रही। लोगों अनुसार सीवरेज की डाली पाइपों के छोटे आकार और इनका लेवल सही ना होने कारण ये चंड़ीगढ़ रोड़ पर ये समस्या बनी रहती है।
सड़कों पर बने ये पानी के छप्पड़ राहगीरों के लिए भारी सिरदर्दी बने हुए है। सडक के किनारे पैदल और साइकिल सवारों के अतिरिक्त अन्य दो पहिया वाले वाहनों का निकलना मुश्किल हो जाता है तथा बीच सड़क पर जाने कारण वे कई बार हादसों का शिकार हो जाते है। यही नहीं सडक किनारे जिस जगह पर पानी के छप्पड़ बने हुए है उसके बिल्कुल सामने स्कूल है तथा पानी के बने इन छप्पड़ों कारण बच्चों को स्कूल पहुंचने के लिए सडक के बीच होकर गुजरने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।