
- 40 किलो गेहूं, 50 किलो धान, 21 किलो दाल व दो गैस सिलेंडर चाेरी, आरोपी 3 दिन के रिमांड पर
दैनिक भास्कर
May 02, 2020, 05:07 AM IST
पटियाला. समाना के गांव बम्मणा के सरकारी स्कूल में रखे मिड-डे मील के अनाज काे चाेराें ने चुरा लिया। 28 अप्रैल को गांव के दो लाेगाें ने स्कूल में रखे अनाज में से 40 किलो गेहूं, 50 किलो धान, 9 किलो चने की दाल, 12 किलो दाल, दो गैस सिलेंडर व दसूरे सामान पर हाथ साफ कर दिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने प्राइमरी स्कूल में रखे 1-1 क्विंटल धान और गेहूं काे चोरी किया था। जांच के बाद पुलिस ने राजविंदर सिंह, इंद्रजीत सिंह बम्मणा के खिलाफ केस दर्ज किया।
अमनप्रीत कौर ने बताया कि वह स्कूल की हेड टीचर हैं, 28 को स्कूल की देखरेख के लिए गई थीं, वहां पर किचन के ताले टूटे थे। जांच के बाद शिकायत दी। एएसआई बलविंदर सिंह ने बताया कि भावना हाईस्कूल की प्रिंसिपल अमनप्रीत कौर निवासी अाॅफिसर काॅलाेनी की शिकायत पर कार्रवाई की गई। दो नामजद आरोपी में से राजविंदर सिंह को अदालत में पेश किया गया। उसका 3 दिन का पुलिस रिमांड लिया है। दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी बाकी है। राजविंदर ने कहा कि उसने चोरी नहीं की। वह ताे केवल साथ गया था। दूसरे व्यक्ति ने 60 किलो गेहूं चोरी किया है, जाे उसने उसको बेच दिया है। गांव काैली से किरयाने की दुकान में राशन चोरी पर गांव की महिला उसके बेटों पर केस दर्ज किया था।
आरोपी नशे के आदी, परिवार में खाने की कमी नहीं: सरपंच
सरपंच हरदीप सिंह ने बताया कि गांव के सरकारी हाईस्कूल और प्राइमरी स्कूल में अनाज की चोरी की घटना निंदनीय है। गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में गांव का राजविंदर सिंह और इंद्रजीत सिंह बाइक पर चोरी किया हुआ अनाज लेकर जाते हुए नजर आए। उसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया। गांव में किसी को भी खाने की कोई कमी नहीं है। आरोपी नशे के आदी हैं जिस कारण उन्हाेंने चोरी की घटना को अंजाम दिया।