- कोविड-19 के चलते सील किया एरिया फिर भी दोगुना सफर तय कर ड्यूटी पर पहुंच रहे गार्ड्स
दैनिक भास्कर
Apr 27, 2020, 05:00 AM IST
बनूड. बनूड़ में हाउस फेड सोसायटी में तैनात गार्ड्स को ड्यूटी पर पहुंचाने के लिए लंबा दोगुना सफर तय करना पड़ रहा है। जिस का कारण है कि कोविड-19 के चलते एरिया को सील किया गया है। ऐसे में गार्ड्स को ड्यूटी पर पहुंचने के लिए जहां सील किए एरिया में पुलिस मुलाजिमों की मिन्नतें करनी पड़ रही है वहीं दोगुणा सफर भी तय करना पड़ रहा है।
हाउस फैड बनूड़ का काम संभाल रही बाबा जोरावर सिंह मकान सासंरी सभा के अंडर काम करने वाले गार्ड सोहन सिंह ने बताया कि वह राजपुरा के गांव धमौली का रहने वाला है। राजपुरा को कोविड-19 के चलते बफर जोन घोषित किया गया है। पुलिस के चारों तरफ नाके लगाए गए है। ऐसे में ड्यूटी पर पहुंचे के लिए पुलिस मुलाजिमों की मिन्नतें करनी पड़ती है। पुलिस ने कई बार इन पर तो सख्ती भी दिखाई जिससे कि इनकों शहर में बीच की गलियों से गुजरना पड़ रहा है।
तब कहीं जा कर ड्यूटी पर पहुंचा जा रहा है। ड्यूटी आफ के दौरान रात को समस्या और भी विकराल हो जाती है। नाकों पर पुलिस मुलाजिम रोकते है तो कंपनी के अधिकारियों से फोन पर बात करवानी पड़ती है। लखविंदर सिंह ने कहा कि वह आपने गांव उडदन से वाया झांसला हो कर बनूड़ पहुंचता था लेकिन झांसला गांव मे कारोना पॉजिटिव केस होने से गांव को सील किया गया है। यहां से पुलिस गुजरने नहीं देती। ऐसे में गांव जन सूई से होकर ड्यूटी पर जाने के लिए दोगुणा सफर तय करना पड़ रहा है।
गलव्स और सेनेटाइजर मुहैया करवाने के लिए सोसायटी मैनेजमेंट को कहा
गार्ड सोहन सिंह ने बताया कि गेट पर गार्ड बिना सेनेटाइजर और ग्लव्स ही काम कर रहे हैं। ग्लव्स और सेनेटाइजर मुहैया करवाने के लिए सोसायटी मैनेजमेंट को कहा जा चुका है, लेकिन कुछ नहीं हुआ।
मार्केट में सेनेटाइजर नहीं मिल रहे हैं
सेनेटाइजर मार्केट में नहीं मिल रहे हैं। साबुन से हाथ साफ करने को कहा गया है। लेकिन फिर भी सेनेटाईजर और ग्लव्स दिए जाएंगे। -कोर सिंह, प्रधान,बाबा जोरावर सिंह मकान उसारी सभा।