Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

सकलैन मुश्ताक बोले- सचिन के खिलाफ एक ही बार स्लैजिंग की थी, शर्मिंदगी हुई तो माफी मांग ली

0
74

  • क्रिकेट इतिहास सबसे बेहतरीन ऑफ स्पिनर्स में से एक सकलैन मुश्ताक के मुताबिक, घटना 1997 की है
  • तब भारत और पाकिस्तान के बीच सहारा कप का मुकाबला कनाडा में खेला गया था

दैनिक भास्कर

Apr 27, 2020, 06:43 AM IST

खेल डेस्क. वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बेहतरीन ऑफ स्पिनर्स में शुमार किए जाने वाले सकलैन मुश्ताक ने सचिन तेंडुलकर पर एक दिलचस्प खुलासा किया है। ऑफ स्पिन में ‘दूसरा’ ईजाद करने वाले सकलैन के मुताबिक, उन्होंने सचिन के खिलाफ सिर्फ एक बार स्लैजिंग की थी। सकलैन कहते हैं- इसके बाद मुझे इतनी शर्मिंदगी हुई कि मैच के बाद मैंने इस महान बल्लेबाज से माफी मांगी। 

सहारा कप का वाकया
न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में सकलैन ने इस घटना का जिक्र किया। कहा, “बात 1997 की है। सहारा कप कनाडा में खेला जा रहा था। मैंने सचिन से कुछ कहा। वो धीरे से मेरे करीब आए और कहा- मैंने तो आपके साथ कोई बदसलूकी नहीं की। फिर आप ऐसा क्यों कर रहे हैं? उनकी बात सुनकर मैं शर्मसार हो गया। सूझ ही नहीं पड़ा कि क्या जवाब दूं।” 43 साल के सकलैन को सचिन खुद महानतम ऑफ स्पिनर बता चुके हैं।  

आगे क्या हुआ?
इसी वाकये का जिक्र आगे बढ़ाते हुए सकलैन कहते हैं, “सचिन ने मुझसे कहा- व्यक्ति और खिलाड़ी के तौर पर मेरे मन में आपकी बहुत इज्जत है। इसके बाद मैंने कभी सचिन के खिलाफ स्लैजिंग नहीं की। मैं ये तो नहीं बता सकता कि असल में मैंने सचिन से कहा क्या था। लेकिन, इतना जरूर है कि मैच के बाद मैं उनके पास गया और तहे दिल से माफी मांगी। इसके बाद कई बार उन्होंने मेरी गेंदों की धुनाई की लेकिन मैंने फिर स्लैंजिंग के बारे में सोचा तक नहीं।” 

महान खिलाड़ियों का गुण
वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड के स्पिन कोच रहे सकलैन ने कहा, “1999 में चेन्नई टेस्ट में सचिन ने 136 रन की पारी खेली। मैंने सचिन का विकेट लिया। एक बात साफ कर देना चाहता हूं कि उस दिन भगवान मेरे साथ था। नहीं तो जैसा तेंडुलकर खेल रहे थे, उन्हें आउट करना नामुमकिन था। बॉल रिवर्स स्विंग हो रही थी। लेकिन, सचिन ने अकरम जैसे गेंदबाजों को बड़े आराम से खेला।” सकलैन ने पाकिस्तान की तरफ से 49 टेस्ट 169 वनडे खेले। चेन्नई टेस्ट को सकलैन दंगल की तरह देखते हैं।