- खन्ना में कोरोना संदिग्ध की हरकत से मचा हड़कंप, 3 घंटे तक चलता रहा ड्रामा
- व्यक्ति नीचे नहीं उतरा तो बिजली विभाग के कर्मचारी पीपीई किट पहनाकर खंभे पर चढ़े
दैनिक भास्कर
Apr 15, 2020, 06:30 AM IST
खन्ना. खन्ना के गांव भमद्दी के एंट्री प्वाइंट पर अप्रवासी को जाने से रोका तो वह थूकने लगा। लोगों ने पकड़ने की कोशिश की तो वह भागकर 50 फुट ऊंची बिजली की हाईपावर एक्सटेंशन तारों पर चढ़ गया। जिस खंभे पर वह चढ़ा वह लाइन चालू नहीं थी। कोरोना संदिग्ध मान पुलिस व सेहत विभाग को सूचना दी गई।
तीन घंटे तक चले ड्रामे में जब वह व्यक्ति नीचे नहीं उतरा तो बिजली विभाग के दो कर्मचारी पीपीई किट पहनाकर खंभे पर चढ़े। यूपी के सहारनपुर का यह युवक अपनी पेंट के जरिये तारों पर आगे बढ़ने लगा परन्तु संतुलन नहीं बन पाने से वह खेतों में गिर गया। उसे लुधियाना सिविल अस्पताल भेज दिया है जहां उसके सैंपल लिए जाएंगे।