Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

ट्राईसिटी में अब तक 83 पॉजिटिव; मंगलवार को तीन केस आए, एक पंचकूला, एक खरड़, एक जवाहरपुर से

0
524

  • पंजाब में 1 तब्लीगी जमाती समेत 6 नए पॉजिटिव केस, 18 जिलों में फैला वायरस
  • गुरदासपुर में पहला केस, रिटायर्ड टीचर संक्रमित, जालंधर में भर्ती भाई से मिलने आए थे

दैनिक भास्कर

Apr 15, 2020, 06:38 AM IST

चंडीगढ़. ट्राईसिटी में मंगलवार को तीन पॉजिटिव केस आए। इनमें एक पंचकूला से व दो मोहाली जिले से हैं। इनमें एक खरड़ व एक जवाहरपुर से है। इन तीन समेत ट्राईसिटी में कुल संक्रमितों की संख्या 83 हो गई है। इनमें से दो की मौत हो चुकी है जबकि 12 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।  वहीं पंजाब में मोहाली के दो समेत कुल 5 नए केस सामने आए। इनमें जालंधर, गुरदासपुर, पटियाला व संगरूर का एक-एक केस भी शामिल है। राज्य में अब तक 186 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 103 मरीज तीन जिलों जालंधर, पठानकोट व मोहाली से हैं। मोहाली में सबसे ज्यादा 56, जालंधर में 25 व पठानकोट में 22 लोग संक्रमित हैं।

गुरदासपुर में मंगलवार को पहला केस आया

गुरदासपुर में मंगलवार को पहला केस आया। काहनूवान के रिटायर्ड टीचर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बताया जा रहा है कि वे 3 अप्रैल को जालंधर में भर्ती अपने भाई का हाल जानने गए थे वहीं, किसी के संपर्क में आने से वे संक्रमित हुए हैं। संगरूर के मालेरकोटला में तब्लीगी जमात के 25 वर्षीय युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। जालंधर के बस्ती दानेश्वर मंदिर के 70 वर्षीय बुजुर्ग की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। पंजाब में अब 18 राज्यों में कोरोना पहुंच चुका है। 

मोहाली-जालंधर में रैपिड टेस्टिंग शुरू, 15 मिनट में आएगी रिपोर्ट

पंजाब में कोरोना टेस्टों की संख्या बढ़ाने के लिए 2 जिलों जालंधर व मोहाली में रैपिड टेस्टिंग सुविधा शुरू की गई है। इसका मकसद 17 हॉट स्पॉट इलाकों को कवर करना है। मंगलवार को डेराबस्सी अस्पताल में इसकी शुरुआत करने के बाद सेहत मंत्री बलबीर सिद्धू ने यह जानकारी दी। एसीएस विनी महाजन ने कहा कि टेस्टिंग के लिए आईसीएमआर से 1000 रैपिड टेस्टिंग किटें मिली हैं। मोहाली और जालंधर जिलों को टेस्टिंग प्रक्रिया शुरू करने के लिए 500-500 किटें दी गई हैं। 

ऐसे चलेगी प्रक्रिया

  • टेस्ट शुरू में 7 दिनों से अधिक समय वाले सभी मरीजों के लिए जाएंगे। जांच के बाद 15 मिनट में रिपोर्ट आएगी। 
  • जिलों को नतीजों के साथ किए टेस्टों की रोजाना रिपोर्ट देनी होगी। इसके लिए एक पोर्टल बनाया गया है। 

आगे क्या… टेस्टिंग बढ़ाने को 10 लाख किटों का दिया ऑर्डर
पंजाब में कोरोना टेस्टों की संख्या बढ़ाने के लिए सरकार ने आईसीएमआर से 10 लाख रैपिड टेस्टिंग किटों का ऑर्डर दिया है। साथ ही बाज़ार से 10 हजार और किटें खरीदने की तैयारी की जा रही है। महामारी फैलने को नियंत्रित करने की जांच के साथ ही सरकार अगले कुछ दिनों में रैपिड टेस्टिंग समेत जांच सहूलियतें बढ़ाने की योजना बना रही है।

कोरोना को 16 दिन में मात देकर घर लौटा पटियाला का गुरप्रीत 
मैं 22 मार्च को 3 दोस्तों के साथ दुबई से दिल्ली लौटा। टेस्ट कराया तो रिपोर्ट निगेटिव आई। 26 को घर में बुखार आया तो टेबलेट खा ली। ठीक तो हो गया पर थकान महसूस हो रही थी। डॉक्टर की सलाह पर 29 को भर्ती हो गया। 30 को रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो होश उड़ गए। फिर डॉक्टर ने समझाया। इसके बाद बुखार तो नहीं आया पर कमजोरी थी। तब मल्टी विटामिन व प्रोटीन पाउडर दिया। ज्यादा टाइम फोन पर घरवालों से बात और गुरबाणी पढ़ने में बीतता था। मैं भूल गया कि मुझे कोराना है। डॉक्टरों का कहना माना और आज स्वस्थ हूं। सभी सेे अपील है डरे नहीं इलाज करवाएं। गुरप्रीत अभी 14 में क्वारेंटाइन रहेगा। जैसा की 26 वर्षीय गुरप्रीत ने आइसोलेशन वार्ड से बाहर आने के बाद बताया

हिमाचल , ऊना में जमातियों के संपर्क में आया युवक पॉजिटिव

हिमाचल में मंगलवार काे एक नया केस आया। ऊना का युवक जमातियों के संपर्क में आया था। जमाती दिल्ली मरकज से लौटे थे। ऊना का यह युवक खुठैड़ा खैरला गांव का रहने वाला है। ऊना जिले से ही अब तक 15 मामले सामने आ चुके हैं। प्रदेश में अब कुल संख्या 33 हो गई है।  मंगलवार को 98 लाेगाें के सैंपल लिए गए थे, जिसमें से 51 नेगेटिव और 46 की रिपाेर्ट नहीं आई। प्रशासन अब उन लोगों की जांच कर रहे हैं जो इस युवक के संपर्क में आए हैं। अब तक 12 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। चार लाेगाें काे माइग्रेट किया गया।